भागलपुर:बिहार केभागलपुर में संदिग्ध परिस्थिति में चार लोगों की मौत (Four People Suspicious Death In Bhagalpur) का मामला सामने आया है. विश्विद्यालय थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में चार लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विश्वविद्यालय थाना के साहेबगंज चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अभी तक जिला प्रशासन ने शराब से मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा के मुरलीगंज में 3 लोगों की संदिग्ध मौत.. शराब पार्टी में हुए थे शामिल
जहरीली शराब से मौत की आशंका: साहेबगंज के निवासी विनोद राय (50 वर्ष) ने होली के दिन शराब का सेवन किया था और घर आने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दूसरे मृतक की पहचान साहेबगंज निवासी संदीप यादव (45 वर्ष) के रुप मे हुई है. तीसरे मृतक की पहचान साहेबगंज निवासी मिथुन कुमार (25 वर्ष) और चौथे मृतक की पहचान कजरैली के मोदीनगर निवासी रंजीत यादव का 34 वर्षीय पुत्र नीलेश कुमार के रुप में हुई है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: नीलेश कुमार की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. वहीं एक अन्य युवक अभिषेक कुमार की आंख की रोशनी चली गई है. जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विश्वविद्यालय थाना के साहेबगंज चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया है. जिससे आवागमन प्रभावित हो गई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात मौजूद हैं. प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP