भागलपुरः जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ गए हैं. बुधवार को नवगछिया के खरीक में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक अज्ञात वाहन ने चार बाइक सवारों को कुचल दिया. चारो मेला देखकर घर लौट रहे थे.
भागलपुरः अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, 4 की मौत - चारो मेला देखकर घर लौट रहे थे
भागलपुर के नवगछिया के अम्भो के पास एन एच -31 पर एक अज्ञात वाहन ने बाईक सवारों को कुचल दिया. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई.
4 की हुई मौत
घटना अम्भो के पास एन एच 31 की है. एक बाइक पर ही चार युवक सवार होकर जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. जिसमें से तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, एक का इलाज मायागंज में चल रहा है. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. सभी मृतक नवगछिया अंतर्गत रंगरा ओपी क्षेत्र के भवानीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.