बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नाथनगर से चार ने तो भागलपुर से एक ने किया पर्चा दाखिल - नाथनगर विधानसभा सीट

भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा से एनआर रसीद कटवाने वालों की संख्या 21 हो गई है, जबकि भागलपुर से रसीद कटवाने वालों की संख्या 20 हो गई है. गुरुवार को केवल निर्दलीय प्रत्याशी बजरंग बिहारी ने पर्चा दाखिल किया.

etv bharat
नाथनगर से चार ने तो भागलपुर से एक ने किया पर्चा दाखिल.

By

Published : Oct 15, 2020, 2:59 PM IST

भागलपुर:जिले के नाथनगर विधानसभा में चौथे दिन जेडीयू प्रत्याशी के साथ साथ 4 लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया है. इसके साथ ही नाथनगर विधानसभा में पर्चा दाखिल करने वालों की संख्या 5 हो गई है. वहीं भागलपुर में आज नामांकन के पांचवे दिन केवल एक प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल किया, जबकि भागलपुर विधानसभा के लिए भाजपा के प्रत्याशी रोहित पांडे सहित 6 लोगों ने एनआर रसीद कटवाया है. वहीं नाथनगर में एनआर रसीद लोजपा के अमर कुशवाहा सहित 8 लोगों ने कटाया.

आज केवल एक पर्चा हुआ दाखिल
नाथनगर विधानसभा के लिए निर्दलीय प्रत्याशी गौतम पंजियार ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा एनडीए प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल और लोक जन पार्टी सेकुलर से शिव शंकर शर्मा, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मादेव पासवान ने भी पर्चा दाखिल किया है. उधर भागलपुर से आज केवल निर्दलीय प्रत्याशी बजरंग बिहारी ने पर्चा दाखिल किया भागलपुर में पर्चा दाखिल करने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई. नाथनगर एनआर रसीद कटवाने वालों की संख्या 21 हो गई है, जबकि भागलपुर रसीद कटवाने वालों की संख्या 20 हो गई है.


नाथनगर से एनआर रसीद कटवाने वाले प्रत्याशी

1. ब्रह्मदेव पासवान, निर्दलीय ( नामांकन दाखिल किया )
2. संजय कुमार, निर्दलीय
3. अकबर अली, निर्दलीय
4. शैलेंद्र कुमार, निर्दलीय
5. अनुज कुमार, निर्दलीय
6. पवन कुमार साह, भारतीय जनतंत्र अधिकार पार्टी ( नामांकन दाखिल किया )
7. अली अशरफ सिद्दीकी, राष्ट्रीय जनता दल
8. लक्ष्मीकांत मंडल, जनता दल यूनाइटेड ( नामांकन दाखिल किया )
9. शिव शंकर शर्मा, निर्दलीय ( नामांकन दाखिल किया )
10. राजेश कुमार सिंह, निर्दलीय
11. गौरी शंकर सिंह, निर्दलीय
12. डॉक्टर कुमारी आशा, निर्दलीय
13. गौतम पंजियारा, निर्दलीय ( नामांकन दाखिल किया )
14. अजय कुमार मंडल, निर्दलीय
15. नरोत्तम श्रीवास्तव, निर्दलीय
16. भुनेश्वर मंडल, निर्दलीय
17. श्याम किशोर राव, निर्दलीय
18. जयकरण पासवान, निर्दलीय
19. जफर मुस्तफा, निर्दलीय
20. डॉ अशोक कुमार आलोक, बसपा
21. अमर कुशवाहा, लोजपा


भागलपुर से एनआर कटवाने वाले प्रत्याशी

1. सुबोध मंडल, नेशनल टाइगर पार्टी( नामांकन किया )
2. मनोज मिश्रा, निर्दलीय
3. बजरंग बिहारी शर्मा, निर्दलीय ( नामांकन किया )
4. नीलू देवी, भारतीय दलित पार्टी ( नामांकन किया )
5. दया राम मंडल, प्रबल भारत पार्टी
6. रवि कुमार सिंह, एसयूसीआई सी, ( नामांकन किया )
7. गौरव तिवारी, जय महाभारत पार्टी
8. सहेंद्र प्रसाद साहू, बहुजन मुक्ति पार्टी
9. रानी चौबे, जन अधिकार पार्टी
10. शाह अली सज्जाद, निर्दलीय
11. इंदिरा सिंह, निर्दलीय
12. संजीव कुमार सुमन, निर्दलीय
13. कुंदन कुमार, निर्दलीय
14. प्रसून लतांत, भारतीय गरीब मजदूर पार्टी
15. अजीत शर्मा, कांग्रेस
16. अमित आलोक, प्लुरल्स पार्टी
17. दीपक भुवानिया, निर्दलीय
18. विजय प्रसाद साह, निर्दलीय
19. रोहित पांडे, भाजपा
20. राजेश वर्मा, लोजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details