बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में स्वर्ण व्यवसायी को मारी थी गोली, पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 4 को दबोचा - Naugachia SP Sushant Kumar Saroj

Bhagalpur Crime News भागलपुर के नवगछिया में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं. इन दोनों नाबालिग ने ही स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी थी.

भागलपुर में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारने वाले आरोपी गिरफ्तार
भागलपुर में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2023, 6:33 PM IST

नवगछिया:भागलपुर के नवगछिया के पोस्ट ऑफिस रोड में ज्वेलरी दुकानदार (Gold Trader Shot In Bhagalpur) को गोली मार कर घायल कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल को भी बरामद किया गया है. जबकि घटनास्थल से पुलिस ने एक बैग और एक मोटरसाइकिल बरामद किया था. गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग हैं.

यह भी पढ़ें:नवगछिया में लूटपाट के दौरान दुकानदार को गोली मारी, मायागंज में भर्ती

दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार: नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज (Naugachia SP Sushant Kumar Saroj) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जांच के लिए दो टीम गठित की गयी थी. घटना के महज पांच घंटे के अंदर खुलासा कर लिया गया. मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें से दो नाबालिग हैं, जबकि अन्य दो अपराधियों की पहचान रंगरा के भवानीपुर साहू टोला निवासी आर्यन उर्फ मनीष और उजानी निवासी मो.आजम के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि चारों अपराधियों ने मिलकर वारदात की योजना बनाई थी.

दोनों नाबालिग ने मारी थी गोली: एसपी ने आगे बताया किदोनों नाबालिगों को व्यवसायी के साथ लूटपाट करने के लिए भेजा था. अन्य दोनों अपराधियों ने उन्हें मोटरसाइकिल और पिस्टल उपलब्ध करवाया था. साथ ही उन्हें यह बताया गया था कि अगर वह लोग किसी पचड़े में फंस गए तो उन्हें बचा लिया जाएगा. एक नाबालिग पहले से पटना के एक लूटपाट मामले में आरोप है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इस तरह हुआ मामले का खुलासा:दरअसल,स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर भागने के क्रम में अपराधी बाइक और एक बैग घटनास्थल पर छोड़कर भाग गए थे. घटना के बाद पुलिस ने बैग और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. अपराधियों की यह भूल उन्हें सलाखों के पीछे भेजने में कारगर सिद्ध हुआ. घटना में प्रयुक्त बाइकजोगसर थाना क्षेत्र से पिछले दिनों चोरी की गयी थी. इधर, गोली लगने से घायल हुए स्वर्ण व्यवसायी मनीष का इलाज पटना में चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.

"एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारने का मामला सामने आया था. मामले की जांच के लिए दो टीम गठित की गयी थी. घटना के महज पांच घंटे के अंदर खुलासा कर लिया गया. मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें से दो नाबालिग हैं"- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details