भागलपुर (नवगछिया): बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरा स्टेट बैंक के पास 14 नंबर रोड के किनारे चार शिकारियों की सूचना वन्य कर्मियों को मिली थी. उन्हें यह भी सूचना मिली थी कि यह लोग सभी प्रतिबंधित जानवर का शिकार कर रहे हैं. मौके पर सूचना मिलते ही नवगछिया रेंज ऑफिसर पृथ्वीनाथ सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे वहां उन सभी को देखते ही शिकारी वहां से भागने लगे.
ये भी पढ़ें : डॉक्टर की बीबी से अवैध संबंध में जिम ट्रेनर को मारी गयी गोली, दोनों के बीच 1 हजार से ज्यादा कॉल, देर रात होती थी बातचीत
बता दें कि मौके पर पहुंचने के बाद वहां लोगों ने बताया कि ये चारों शिकारियों ने लोमड़ी का शिकार किया है. वहीं उन ग्रामीणों के विरोध करने पर एवं अन्य कर्मियों को आता देख वहां से भागते बने तभी रेंज ऑफिसर पृथ्वीनाथ सिंह ने सभी को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पकड़ा और पूछताछ में सभी चारों शिकारियों ने (Four Arrested In Navgachiya) कबूला कि हमने लोमड़ी को मारा है. यह शिकार हमने शौकिया तौर पर किया है. वहीं मौके पर शिकारी के पास से तीर, भाला समेत अन्य शिकार के हथियार बरामद किए गये हैं.