भागलपुर: नगर निगम के वार्ड नंबर 21 में आंतरिक संसाधन मध्य योजना से 9,81000 से पार्षद कक्ष का निर्माण किया जाना है. जिसका शुक्रवार को भागलपुर की मेयर सीमा शाह ने शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मेयर ने नारियल फोड़कर अधारशिला रखी. 2 महीने के भीतर पार्षद कक्ष का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है. पार्षद कक्ष को लेकर 2017 में नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया था .लेकिन करीब 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी पार्षद कक्ष का निर्माण नहीं शुरू किया गया था, जबकि 19 वार्ड में पार्षद कक्ष का निर्माण किया जाना है.
वार्ड नंबर 19 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में 19 वार्ड में पार्षद कक्ष का निर्माण किया जाना है. जिसमें पहला कक्ष निर्माण कार्य हमारे क्षेत्र में किया जाएगा. इससे हमारे क्षेत्र के रहने वाले निवासी को छोटे-छोटे काम के लिए नगर निगम कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, उनके अधिकतर काम को पार्षद कक्ष के माध्यम से पूरा किया जाएगा.