भागलपुर(नवगछिया):जिले में पूर्व थानेदार के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि बिहपुर थाना के पूर्व थानेदार रंजीत के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पूर्व एसएचओ पर मड़वा निवासी इंजीनियर आशुतोष की हत्या का मुकदमा दर्ज है.
नवगछिया: हत्या का मुकदमा दर्ज होते ही पूर्व थानेदार फरार - पूर्व एसएचओ पर हत्या का आरोप
भागलपुर के नवगछिया में पूर्व थानेदार के ऊपर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. केस दर्ज होते ही थानेदार मौके से फरार हो गया.
पूर्व थानेदार रंजीत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा संभावित जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. वहीं थाने के वाहन का निजी चालक भी भूमिगत हो गया है. पुलिस सरगर्मी से उसकी भी तलाश कर रही है. दर्ज केस में थानेदार रंजीत समेत निजी चालक और अज्ञात पुलिसकर्मी को भी आरोपी बनाया गया है.
निकाला गया कैंडल मार्च
बता दें कि प्रखंड के मड़वा निवासी इंजीनियर आशुतोष पाठक की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है. इससे आक्रोशित लोगों ने बीती रात कैंडल मार्च निकाल कर ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही बिहपुर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया. मौके हत्या आरोपी थानेदार रंजीत समेत सभी पुलिसकर्मी को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. नवगछिया एसपी स्वपना जी मेश्राम ने सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. वहीं एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एसआईटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.