भागलपुर: किसानों के फसल उत्पाद को बेहतर बाजार और उचित मूल्य दिलाने के लिए फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन ( एफपीओ) का गठन जिले के 16 प्रखंडों में कर लिया गया है. जिससे जिले में किसानों की आय दोगुनी होने का रास्ता साफ हो गया है. अब किसानों के उत्पादन पर बिचौलिए की मनमानी नहीं चलेगी. किसान अपने उत्पाद को स्वतंत्र होकर बेहतर बाजार और मूल्य पर बेच पाएंगे.
किसान उत्पादक संगठन तैयार
जिले के प्रगतिशील किसानों ने प्रत्येक प्रखंड में किसान उत्पादक संगठन तैयार कर लिया है. दरअसल सरकार ने राज्य के सभी प्रखंड में एक-एक एफपीओ के गठन का लक्ष्य रखा है. इस संगठन को तैयार करने की जिम्मेदारी कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा को दी गई है. जिले में विभागीय अधिकारियों के सक्रियता से भागलपुर ने इस लक्ष्य को पूरा कर लिया है. सभी 16 प्रखंडों में यह कंपनी खड़ी हो गई है. वहीं राज्य में अब तक 350 के आसपास एफपीओ का गठन हुआ है. यहां के किसान की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
कृषि संबंधित अन्य सेवाएं
एफपीओ यानी किसान उत्पादक संगठन (कृषि उत्पादक कंपनी) किसानों का एक समूह होगा, जो कृषि उत्पादन कार्य में लगे और कृषि से जुड़ी व्यवसायिक गतिविधियां चलाएगा. एक समूह बनाकर कंपनी एक्ट में रजिस्ट्रेशन करवा कर इसका फायदा उठाया जा सकता है. उप परियोजना निदेशक आत्मा के प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि एफपीओ से जुड़े किसानों को ना सिर्फ अपनी उपज का बाजार मिलेगा. बल्कि खाद, बीज, दवाइयां और कृषि उपकरण खरीदना भी आसान होगा. साथ ही कृषि संबंधित अन्य सेवाएं भी सस्ती मिलेगी.
जानकारी देते प्रभात कुमार सिंह एफपीओ के गठन की प्रक्रिया पूरी
प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 16 प्रखंडों में एफपीओ के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. कई एफपीओ में 500 से अधिक किसान जुड़ चुके हैं. विभाग की ओर से उन्हें हर संभव मदद की जा रही है. जिले में इससे किसानों के उत्पादन को सही मूल्य और बाजार मिलेगा. अब बिचौलिए में यहां के किसान नहीं फंसेंगे. जिस से किसानों की आय दोगुनी भी होगी.
जिले में टॉप 5 किसान उत्पादक संगठन:
- कोहल एफपीओ:कहलगांव के इस कंपनी में अभी तक एक हजार 700 से अधिक किसान जुड़ चुके हैं. यहां किसान सब्जी उत्पादन पर बल दे रहे हैं.
- अंगिका कृषि उत्पादन संगठन:गोराडीह के किसानों ने इस कंपनी की स्थापना की है. इसमें अभी 700 से अधिक किसान शामिल हो चुके हैं.
- एग्रो प्वाइंट किसान उत्पादक संगठन: पीरपैंती के किसानों की ओर से स्थापित इस एफपीओ में अभी 950 किसानों ने अपना निबंधन कराया है.
- रंगरा चौक कृषि उत्पादन संगठन:किसानों ने इस कंपनी की स्थापना की है, ताकि उन्हें अपने उत्पादन का सही कीमत मिल सके.
- अजगेवीनाथ एफपीओ:सुल्तानगंज के जर्दालू आम उत्पादक किसानों ने इस कंपनी का गठन किया है. वह यहां के आम को बाहर के बाजार में भेज रहे हैं.