भागलपुरःनवगछिया और परबत्ता पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जाह्नवी चौक के पास विदेशी शराब ले जा रही ट्रक को पकड़ा है. पकड़ा गया ट्रक भागलपुर से खगड़िया की ओर जा रहा था. पुलिस ने ट्रक से 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
एसपी ने आरोपी से की पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक जो झारखंड से खगड़िया जा रही है उससे भारी मात्रा में शराब लोड है. सूचना मिलने पर नवगछिया और परबत्ता थाने की पुलिस सक्रिय हुई और चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जब ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक से 17 कार्टन शराब बरामद हुई. देर रात नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज बरामद शराब का जायजा लेने और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के लिए परबत्ता थाने पहुंचे. जहां आरोपी से पूछताछ की.