बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः ट्रक से 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार - foreign liquor recovered from truck

भागलपुर की नवगछिया और परबत्ता पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पकड़े गये ट्रक को जब्त कर, चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

विदेशी शराब बरामद
विदेशी शराब बरामद

By

Published : Feb 9, 2021, 10:27 AM IST

भागलपुरःनवगछिया और परबत्ता पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जाह्नवी चौक के पास विदेशी शराब ले जा रही ट्रक को पकड़ा है. पकड़ा गया ट्रक भागलपुर से खगड़िया की ओर जा रहा था. पुलिस ने ट्रक से 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

एसपी ने आरोपी से की पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक जो झारखंड से खगड़िया जा रही है उससे भारी मात्रा में शराब लोड है. सूचना मिलने पर नवगछिया और परबत्ता थाने की पुलिस सक्रिय हुई और चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जब ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक से 17 कार्टन शराब बरामद हुई. देर रात नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज बरामद शराब का जायजा लेने और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के लिए परबत्ता थाने पहुंचे. जहां आरोपी से पूछताछ की.

ये भी पढ़ें- 97 कार्टन विदेशी शराब जब्त, तस्कर वार्ड सदस्य गिरफ्तार

नवगछिया और परबत्ता थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ट्रक से 17 कार्टन शराब बरामद की गयी है. शराब तस्करी में जो भी शामिल हैं, उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा. - सुशांत कुमार सरोज, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details