भागलपुर:जिले के खरीक थाना में एनएच 31 पर बगरी मोड़ के पास खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार और बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर अमर विश्वास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस को देख वाहन चेकिंग स्थल से थोड़ी दूर पहले शराबमाफिया गाड़ी छोड़कर भाग गए.
यह भी पढ़ें-भागलपुर: मां के सामने ही बेटे की गोली मारकर हत्या
तहखाने से मिली शराब
मौके पर पुलिस ने जाकर देखा तो पाया कि गाड़ी पूरी खाली है. पुलिस ने छानबीन की तो देखा कि गाड़ी के बॉडी के अंदर तहखाना बना हुआ है. पुलिस ने तहखाना से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. इसके बाद पुलिस शराब और गाड़ी को खरीक थाना लेकर आई. गाड़ी में 211 बोतल विदेशी शराब छिपाकर रखा गया था.
शराब माफियाओं की खोजबीन के लिए जब्त किए गए ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर और चेचिस नंबर के आधार पर जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार और इंस्पेक्टर अमर विश्वास ने बताया कि जल्द ही शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.