लेसी सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री. भागलपुरः बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठचार्ज के मुद्दे पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि सरकार किसी के ऊपर लाठी चार्ज नहीं करती है. अब कोई कानून हाथ में लेंगे तो बल प्रयोग किया जाता है. लेसी सिंह सोमवार को नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित श्रीगुरु व्यास पूर्णिमा सत्संग सुरसरिता कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Teacher Protest : पटना में भारी बवाल... पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर शिक्षक अभ्यर्थियों को पीटा, कई गिरफ्तार
"सरकार किसी के ऊपर लाठी चार्ज नहीं करती है. अब कोई कानून हाथ में लेंगे तो बल प्रयोग किया जाता है डोमिसाइल नीति में बदलाव के बारे में शिक्षा मंत्री अच्छे से बता सकते हैं. सरकार की तरफ से जो निर्णय लिया गया है वो तो मीडिया में आ ही रहा है"- लेसी सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री
विधायकों-सांसदों से मुलाकात नई बात नहींः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सांसद और विधायकों से मिलने की बात पर लेसी सिंह ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड हमेशा से सांसद और विधायक से बात करते ही रहता है. ये कोई नई बात नहीं है. अब इसको लोग जिस रूप में देखे. बराबर भेंट होती रहती है, राजनीतिक चर्चा होती है. वहीं महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर को लेकर मंत्री लेसी सिंह अंजान बनती दिखी उन्होंने कहा कि सुबह हम कार्यक्रम में थे हम इस बारे में कुछ नही जानते हैं.
शिक्षक अभ्यर्थियों पर क्यों हुआ था लाठीचार्जः बिहार सरकार ने 27 जून को कैबिनेट की बैठक में शिक्षक नियोजन नियमावली में संशोधन किया है. अब अब बिहार का नागरिक होने की अर्हता को समाप्त कर दी गयी है. यानी कि भारत के नागरिक भी शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे. सरकार के इस फैसले के विरोध में 1 जुलाई को डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर पटना में भारी बवाल हुआ. पुलिस ने हालात को कंट्रोल में करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया.