भागलपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देश भर में लॉक डाउन का ऐलान किया. जिसके बाद लोग जहां-तहां कैद हो गए. रोज कमाने-खाने वाले मजदूरों के सामने काफी बड़ी समस्या आ खड़ी हुई. कुछ सामाजिक संगठनों और लोगों ने इनकी मदद का बीड़ा उठाया है.
सामाजिक सरोकार से जुड़े कई लोग घरों से निकलकर दिहाड़ी मजदूरों और गरीब तबके के लोगों को खाना बांट रहे हैं. फूड पैकेट बांट रहे लोगों से जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि वे अपने घरों में बनाकर खाना बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह कालाबाजारी हो रही है वैसे में इनलोगों के लिए राशन खरीद पाना काफी चुनौतीपूर्ण है इसलिए वे इनकी मदद कर रहे हैं.