बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन सरोकार के लिए आगे आए लोग, जरूरतमंदों के बीच बांट रहे फूड पैकेट - बिहार में कोरोना वायरस के मामले

लॉक डाउन के कारण गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. ऐसे में समाज के लोगों ने आगे आकर इनके लिए खाने का इंतजाम किया.

जरूरतमंदों के बीच बांटा गया फूड पैकेट
जरूरतमंदों के बीच बांटा गया फूड पैकेट

By

Published : Apr 2, 2020, 10:12 AM IST

भागलपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देश भर में लॉक डाउन का ऐलान किया. जिसके बाद लोग जहां-तहां कैद हो गए. रोज कमाने-खाने वाले मजदूरों के सामने काफी बड़ी समस्या आ खड़ी हुई. कुछ सामाजिक संगठनों और लोगों ने इनकी मदद का बीड़ा उठाया है.

सामाजिक सरोकार से जुड़े कई लोग घरों से निकलकर दिहाड़ी मजदूरों और गरीब तबके के लोगों को खाना बांट रहे हैं. फूड पैकेट बांट रहे लोगों से जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि वे अपने घरों में बनाकर खाना बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह कालाबाजारी हो रही है वैसे में इनलोगों के लिए राशन खरीद पाना काफी चुनौतीपूर्ण है इसलिए वे इनकी मदद कर रहे हैं.

बिहार में कोरोना के 24 पॉजिटिव मामले

विश्वव्यापी कोरोना वायरस का संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है. संक्रमित मरीजों और मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस के कुल 24 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है. वहीं, अन्य आइसोलेशन में भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details