भागलपुर: जिले के तिलकामांझी स्थित कटहलबाड़ी में समाजसेवी गीता जायसवाल ने करीब 200 लोगों के बीच राशन वितरण किया. इस मौके पर जरूरतमंद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन लिया और सामजसेवियों को धन्यवाद कहा.
भागलपुर: 200 लोगों के बीच समाजसेवियों ने बांटा राशन, लाभार्थियों ने कहा धन्यवाद - Ration distribution among the poor
लॉकडाउन के कारण गरीब मजदूरों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है. सरकार के अलावा कई समाजसेवी लोग भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.
![भागलपुर: 200 लोगों के बीच समाजसेवियों ने बांटा राशन, लाभार्थियों ने कहा धन्यवाद bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6966929-60-6966929-1588007514518.jpg)
इस राशन वितरण कार्यक्रम में कई लोग शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान तिलकामांझी के आसपास रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों को राशन दिया गया और आने वाले समय में बना हुआ भोजन भी कराने का आश्वासन समाजसेवियों ने दिया. इस कार्यक्रम में बूढ़ानाथ के पंडित पंकज झा भी मौजूद रहे.
समाजसेवी कर रहे गरीबों की मदद
बता दें कि देश में पैदा हुए मुश्किल हालात में समाज के लोग आगे आकर दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण गरीब मजदूरों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है. सरकार के अलावा कई समाजसेवी लोग भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.