बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः नाबालिग हत्या मामले में 23 अभियुक्त, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

11 साल के बच्चे की हत्या के मामले में एसएसपी ने दी जानकारी. उक्त मामले में 23 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

By

Published : May 19, 2019, 9:44 PM IST

एसएसपी आशीष भारती

भागलपुरः जिले में बीते दिनों 11 साल के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. उक्त मामले में 23 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गांव में लगे मेले में दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. जिसमें नाबालिग बच्चे अमन की मौत हो गई थी. उक्त मामले में 23 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

23 अभियुक्त फरार

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 23 लोग फरार हैं. कल भी पुलिस उनके घर पर छापेमारी करने के लिए गई थी. उन्होंने बताया कि गांव में तनाव का माहौल है. जिसको देखते हुए अभी वहां अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.

11 साल के बच्चे की हत्या की जानकारी

क्या था पूरा मामला

बता दें कि मामला भागलपुर जिले के सबौर गांव के मंटू निषाद के घर का है. मंटू के घर में घुसकर एक 11 साल के बच्चे अमन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमन कुमार अपने गांव में लगे महाविष्णु यज्ञ के मेले में गया था. जहां पर कुछ लोगों ने मंटू के परिवार की महिलाओं के साथ छेड़खानी की. जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा. वहां मौजूद कुछ लोगों ने दोनों को शांत कराया और घर भेज दिया.

घर में घुसकर मारी गोली
इसके बाद रात के करीब 8 बजे कुछ लोगों ने मंटू के घर में घुसकर अमन को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अमन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं इस मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई थी.

मां ने सुनाई आपबीती
इस मामले में अमन के परिवार वालों ने गांव के अपने पड़ोस में रहने वाले रोहित यादव पर मामला दर्ज कराया था. अमन की घर की महिलाओं के साथ रंजीत यादव का बेटा रोहित अपने अन्य साथियों के साथ छेड़खानी करने लगा. जिसका अमन ने विरोध किया. रोहित के परिवार वाले रात के करीब 9 बजे 40 से 50 के संख्या में घर पर आकर लड़ाई करते हुए अमन को गोली मार दी और फरार हो गए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details