बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी

बिंद टोला के लोग बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. जिन्हें प्रशासनिक मदद अबतक सही से नहीं मिला है. जिस कारण बाढ़ पीड़ित रविवार को सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बाढ़ पीड़ितों

By

Published : Sep 29, 2019, 9:54 PM IST

भागलपुरः जिले में बाढ़ का संकट झेल रहे नगर निगम के वॉर्ड नंबर 9 और 10 के सैकड़ों की संख्या में बाढ़ प्रभावित लोगों ने भाकपा माले के बैनर तले राहत की मांग को लेकर, साहिबगंज चौक पर नाथनगर-भागलपुर सड़क को जाम कर दिया.

बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
बिंद टोला के लोग बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. जिन्हें प्रशासनिक मदद अबतक सही से नहीं मिली है. जिस कारण पीड़ित रविवार को सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम कर रहे बाढ़ पीड़ितों का आरोप था कि अबतक प्रशासन ने केवल घोषणाएं की है. कोई भी राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराया है. बाढ़ पीड़ित परिवार के महिला, युवा वृद्ध और बच्चे सभी सड़क पर आकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

प्रदर्शन करते बाढ़ पीड़ित
राहत की मांग को लेकर किया सड़क जाम
भाकपा माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने कहा कि चार दिन पहले भी हम लोगों ने राहत की मांग को लेकर सड़क जाम किया था. उस समय प्रशासन के लोग आए थे और आश्वासन दिया था. आश्वासन के बाद यहां एक टेंट लगा जिससे पानी टपकता रहता है. जेनरेटर की भी व्यवस्था कर दी गई. मगर उस शिविर में ना खाने की व्यवस्था है ना सोने की और ना ही मवेशियों के रहने और चारे की. जिसको लेकर यहां के लोग प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी से मिले.
बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
भाकपा माले के नगर प्रभारी ने अंचल अधिकारी से की मुलाकात
अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलने पर उन्होंने कहा कि यहां का काम नगर निगम करेगा और जब नगर निगम के पास गए तो नगर निगम का कहना था कि वह हमारे क्षेत्र में नहीं है. वहां का काम बीडीओ और सीओ करेगा. इन दोनों के चक्कर में बाढ़ पीड़ित पिस रहे हैं. जिस कारण आज हम लोगों ने राहत की मांग को लेकर सड़क जाम किया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details