भगलपुर: भागलपुर (Bhagalpur) में गंगा (Ganga) सहित कई नदियां इन दिनों उफान पर है. चंपा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण नाथनगर प्रखंड (Nathnagar Block) क्षेत्र केभुवालपुर पंचायत (Bhuwalpur Panchayat) में बाढ़ (Flood) ने भयावह रूप ले लिया है. बाढ़ के पानी के दबाव के बीच बांध पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. इस बीच, भागलपुर से एक तस्वीर सामने आयी है, जिसमें छाती तक पानी में घुसकर शवयात्रा निकाली गयी है.
ये भी पढ़ें:Bhagalpur Flood : नाथनगर के दियारा इलाकों में घुसा गंगा का पानी, पलायन करने लगे लोग
गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाने से वहां की स्थिति विकराल हो गई है. जिले के नाथनगर के भुवालपुर पंचायत से एक तस्वीर सामने आयी है, जिसमें गांव के एक बुजुर्ग का निधन हुआ तो छाती भर पानी में घुसकर उनकी शवयात्रा निकालनी पड़ी. दरअसल, यह पुल 40 साल पुराना है, जो अब टूट गया. ऐसे में फतेहपुर रेलवे अंडरपास में छाती भर पानी भर गया. इसी रास्ते बुजुर्ग की शवयात्रा निकली. लोग छाती भर पानी पार कर शव को श्मशान लेकर गए.
फतेहपुर निवासी संदीप मंडल ने बताया कि बांध टूटने से पूरे गांव में छाती से ऊपर तक पानी हो गया है और आज गांव के ही गोरेलाल मंडल की मृत्यु हो गई. जिसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए छाती भर पानी पार कर श्मशान घाट ले गए.