भागलपुर: जिला के नवगछिया में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने चीन सीमा पर शहीद हुआ जवानों की याद में तिरंगा यात्रा निकाली. यह यात्रा गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गांव से गांव के मंदीर तक निकाली गई. मौके पर सैकड़े की संख्या में युवा ग्रामीण भारत माता की जय के नारे लगाते रहे.
चीन का विरोध
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए सैनिकों के नाम कैंडल जलाया और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग मुर्दाबाद और चीन विरोधी नारे लगाए. साथ ही चीनी सामानों के बहिष्कार का भी किया. मौके पर युवा मोर्चा नवगछिया के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि ना की शहादत बेकार नहीं जाएगी. बड़े फैसले लेने में सरकार सक्षम है. आने वाले दिनों में चीन की आर्थिक व्यवस्था की कमर तोड़ने के लिए भारत फैसले लेने वाला है.