बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: BJYM ने शहीदों के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा, चीन के खिलाफ लगाए नारे

भाजयुमो नवगछिया के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि की शहादत बेकार नहीं जाएगी. बड़े फैसले लेने में सरकार सक्षम है. आने वाले दिनों में चीन की अर्थव्यवस्था कमर तोड़ने के लिए भारत फैसले लेने वाला है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jun 24, 2020, 5:08 AM IST

भागलपुर: जिला के नवगछिया में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने चीन सीमा पर शहीद हुआ जवानों की याद में तिरंगा यात्रा निकाली. यह यात्रा गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गांव से गांव के मंदीर तक निकाली गई. मौके पर सैकड़े की संख्या में युवा ग्रामीण भारत माता की जय के नारे लगाते रहे.

चीन का विरोध
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए सैनिकों के नाम कैंडल जलाया और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग मुर्दाबाद और चीन विरोधी नारे लगाए. साथ ही चीनी सामानों के बहिष्कार का भी किया. मौके पर युवा मोर्चा नवगछिया के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि ना की शहादत बेकार नहीं जाएगी. बड़े फैसले लेने में सरकार सक्षम है. आने वाले दिनों में चीन की आर्थिक व्यवस्था की कमर तोड़ने के लिए भारत फैसले लेने वाला है.

वहीं, गोपालपुर के मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि शहीद के परिवारों के साथ मेरी श्रद्धांजलि है. उन्होंने युवाओं को एकजुट रहने की बात भी कहते हुए कहा कि एकजुटता का परिचय देकर भारत चीन को मुंहतोड़ जवाब देगा. मौके पर युवा जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप,मंडल अध्यक्ष कृष्णा कुमार, मुकेश राणा, रोमेन सिंह के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

'चीनी उत्पादों का करें बहिष्कार'
युवा बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा हमने देश के वीर जवान शहीद सम्मान के लिए और उनकी शहादत के लिए हमने तिरंगा यात्रा निकाला है. इस तिरंगा यात्रा में पूरे वगछिया अनुमंडल के हजारों युवाओं ने भाग लिया. युवाओं ने जिलावासियों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details