भागलपुर: मुहर्रम पर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भागलपुर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गुरुवार शाम संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. कोतवाली से निकाले गए फ्लैग मार्च शहर के संवेदनशील इलाके से गुजरा. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पदाधिकारी द्वारा लोगों को कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच मोहर्रम पर्व अपने-अपने घरों में ही मनाने के साथ ही किसी भी अफवाह से बचने की नसीहत देते हुए धार्मिक सौहार्द के बीच मनाने की अपील की गई.
भागलपुर में मोहर्रम पर्व को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च - पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार
भागलपुर में आगामी पर्व त्योहार विशेष कर मुहर्रम को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज नगर भागलपुर के नेतृत्व में भागलपुर शहर में और अन्य थानों में संबंधित थानाध्यक्षों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया.
![भागलपुर में मोहर्रम पर्व को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च भागलपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8583930-1101-8583930-1598548130076.jpg)
लोगों से अपील किया गया अफवाह से बचे
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि मोहर्रम पर्व को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है, जिससे कि मोहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखी जा सके और इस फ्लैग मार्च के जरिए लोगों में असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना है. लोगों से अपील की जा रही है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और मुहर्रम के मौके पर नवाज अपने-अपने घरों में अदा करें.
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना और असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना था. फ्लैग मार्च में शहर के सभी थानेदार, रैप के जवान मोटरसाइकिल दस्ता शामिल हुए. फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू होकर भगत सिंह चौक होते हुए स्टेशन चौक ततारपुर चौक विश्वविद्यालय होते हुऐ नाथनगर पहुंचकर समाप्त हुई.