बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में पांच तस्करों को ब्राउन शुगर के साथ किया गया गिरफ्तार - etv bharat bihar

भागलपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ये सारे लोग ब्राउन शुगर की तस्करी (Brown sugar captured In Bhagalpur) का काम करते थे. ये लोग डालकोला से इसका व्यापार करते हैं. इस धंधे से और भी जुड़े तस्करों की तलाश में पुलिस जुटी है.

भागलपुर में ब्राउन शुगर
भागलपुर में ब्राउन शुगर

By

Published : Jul 1, 2022, 9:51 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में पांच युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार (Five Youth Arrested with Brown Sugar in Bhagalpur) किया गया. जिले के तातारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन लोगों की गिरफ्तारी की है. जिनके पास से 42 पॉइंट पांच ग्राम ब्राउन शुगर, दो लाख दस हजार दो सौ रुपये कैश, पांच मोबाइल, एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, दो मोटरसाइकिल सहित ब्राउन शुगर पैक करने के पैकेट पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस गिरफ्त में आये लोगों से पूछताछ में जुटी है.


ये भी पढ़ें-पटना के दानापुर में ब्राउन शुगर के साथ 6 गिरफ्तार, स्कूल और कॉलेजों के पास युवाओं को बनाता था शिकार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई : बता दें, भागलपुर एएसपी शुभम आर्या (ASP Shubham Arya) ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तातारपुर थाना क्षेत्र के शहादत हुसैन लेन में ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त की शुरुआत होने वाली है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने इस इलाके में छापेमारी की. इस छापेमारी अभियान में पुलिस ने मोहम्मद इफ्तेखार को रुपए और 2.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढे़ं-दिल्ली की नंबर प्लेट, झारखंड से सप्लाई, आखिर कहां होनी थी 30 लाख की अफीम की डिलीवरी?

पश्चिम बंगाल से लाया जाता था खेप: वहीं पुलिस ने इससे पूछताछ के बाद अन्य चार युवकों को भी ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये सारे लोग ब्राउन शुगर का कारोबार करते हैं. इस तरह के कारनामें में ये सारे लोग पहले भी जेल जा चुके हैं. वहीं पुलिस अब इस धंधे से जुड़े तस्करों की तलाश में जुटी है. पूछताछ करने पर इन तस्करों ने बताया कि इस शहर में ब्राउन शुगर की खेप पश्चिम बंगाल के डालकोला से लाई जाती है. इस जानकारी के बाद पुलिस वहां के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति बनाने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details