भागलपुर: बिहार केभागलपुर में इन दिनों पुलिस अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान (Police Campaign Against Illegal Narcotics) चला रखी है. पुलिस लगातार छापेमारी कर मादक पदार्थ के तस्करी में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:बांका में पैसेंजर ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया (Bhagalpur SSP Nitasha Gudiya) के नेतृत्व में सबौर थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तारी किया. जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी की है. सभी के पास से ब्राउन शुगर मिला. जिसका वजन लगभग 750 ग्राम के आसपास है. इस संबंध में जानकारी देते हुए भागलपुर एएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर में आम के बगीचे में गौतम माफिया नामक नवयुवक ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहा है.
इसी सूचना के बाद छापेमारी दल का गठन किया गया और छापेमारी दल के द्वारा गौतम माफिया को 98 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके बयान के आधार पर छापामारी दल ने तिलकामांझी चौक से पंकज शाह नामक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से भी पुलिस ने ब्राउन सुगर बरामद किया. गिरफ्तार पंकज शाह के बयान के आधार पर छापेमारी दल ने हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चमेली चौक के पास से मोहम्मद गुलाब आलम को 198 ग्राम और 177 ग्राम के दो अलग-अलग पन्नी के पैकेट में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया.