बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई - ETV Bharat Bihar News

भागलपुर में पांच मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार (Five Smugglers Arrested With Brown Sugar) हुआ है. पुलिस ने सभी को टीम बनाकर गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. वहीं सभी के पास से ब्राउन सुगर भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पढ़िये पूरी खबर.

भागलपुर में ब्राउन सुगर के साथ पांच गिरफ्तार
भागलपुर में ब्राउन सुगर के साथ पांच गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2021, 1:32 PM IST

भागलपुर: बिहार केभागलपुर में इन दिनों पुलिस अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान (Police Campaign Against Illegal Narcotics) चला रखी है. पुलिस लगातार छापेमारी कर मादक पदार्थ के तस्करी में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:बांका में पैसेंजर ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया (Bhagalpur SSP Nitasha Gudiya) के नेतृत्व में सबौर थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तारी किया. जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी की है. सभी के पास से ब्राउन शुगर मिला. जिसका वजन लगभग 750 ग्राम के आसपास है. इस संबंध में जानकारी देते हुए भागलपुर एएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर में आम के बगीचे में गौतम माफिया नामक नवयुवक ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहा है.

इसी सूचना के बाद छापेमारी दल का गठन किया गया और छापेमारी दल के द्वारा गौतम माफिया को 98 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके बयान के आधार पर छापामारी दल ने तिलकामांझी चौक से पंकज शाह नामक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से भी पुलिस ने ब्राउन सुगर बरामद किया. गिरफ्तार पंकज शाह के बयान के आधार पर छापेमारी दल ने हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चमेली चौक के पास से मोहम्मद गुलाब आलम को 198 ग्राम और 177 ग्राम के दो अलग-अलग पन्नी के पैकेट में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया.

पुलिस ने उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन और मोहम्मद तनवीर के पास से 40 पीस पन्नी का पूरा जिसके पास ब्राउन शुगर पाया गया. उसका वजन करीब 45 ग्राम बरामद करते हुए गिरफ्तार किया. इस मामले में गौतम माफिया, मोहम्मद गुलाब आलम, पंकज शाह, मोहम्मद अतहर, मोहम्मद तनवीर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की इस छापेमारी दल में जो पदाधिकारी शामिल थे उनमें सबौर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, तिलकामांझी थानाध्यक्ष राज रतन, धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार सिंह के अलावा सबौर, तिलकामांझी और हबीबपुर थाना के सशस्त्र बल भी मौजूद थे. गिरफ्तार सभी तस्करों से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कमर को बना रखा था कमरा... खरीदार बन पुलिस ने मांगी शराब तो यूं खोला 'ताला'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details