बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: गंगा नहाने गए इंजीनियरिंग के 5 छात्र डूबे, 2 की मौत - Five engineering students drown in Ganga in Bhagalpur

इस समय सबसे बड़ी खबर भागलपुर के सबौर से आ रही है. यहां गंगा नहाने गए इंजीनियरिंग के पांच छात्र डूब गए हैं. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.

इंजीनियरिंग के 5 छात्र डूबे
इंजीनियरिंग के 5 छात्र डूबे

By

Published : Mar 7, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 8:48 PM IST

भागलपुर: जिले के सबौर में गंगा नहाने गये पांच इंजीनियरिंग के छात्र डूब गए. छात्रों के डूबने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. वहीं, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सभी छात्र सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज के बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक तीन छात्रों को एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाल लिया गया है. जबकि दो के शवों को बरामद कर लिया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पांचों छात्र करीब 2 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान तेज बहाव वाली जगह में एक छात्र चला गया, जिसे बचाने के लिए गए एक अन्य छात्र भी डूबने लगे. इसी दौरान 3 और साथी उन्हें बचाने के लिए गए और वो भी गहर पानी में चले गए.

भागलपुर से बड़ी खबर
  • इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
  • डूबने वाले छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
  • गंगा नहाने गए इंजीनियरिंग के पांच छात्र डूबे.
  • तीन छात्रों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया.
  • वहीं, दो छात्रों की मौत हो गई.
  • जानकारी अनुसार, दोनों के शवों को एसडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया है.
  • मृतक दोनों छात्र सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज में ट्रिपल आईटी फर्स्ट ईयर के बताए जा रहे हैं.
    मौके पर पहुंची पुलिस
  • कॉलेज परिसर के पीछे गंगा नदी में नहाने गए थे छात्र.
  • दोनों के शवों को भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डूबने वाले सेकेंड ईयर के छात्र
अन्य तीन छात्र सेकेंड ईयर के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद जहां मौके पर पुलिस पहुंच गई है. वहीं गंगा नदी किनारे इंजीनियरिंग कॉलेज और आसपास के गांव के भी लोग जा पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम लगातार छात्रों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Mar 7, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details