बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लेकर पहुचे स्वास्थ्य कर्मियों का फूल-मालाओं से हुआ स्वागत - भागलपुर में कोरोना का टीका पहुंचा

वैक्सीन लेकर सदर अस्पातल पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों को जिला स्वास्थ्य प्रशासन के कर्मचारियों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया. डीआओ डॉ मनोज कुमार ने कहा कि वैक्सीन का काफी दिनों से इंतजार था. अब इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई.

Breaking News

By

Published : Jan 14, 2021, 11:17 AM IST

भागलपुर:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित वैक्सीन कोविशिल्ड की पहली खेप भागलपुर पहुंच गई. आगामी 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन प्रोग्राम में जिले के 10 केंद्रों पर 13,286 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया जाएगा. वैक्सीन की पहली खेप देर शाम करीब 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच स्पेशल रेफ्रिजरेटर वाहन सहित भागलपुर सदर अस्पताल पहुंची. जहां वैक्सीन को जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में फ्रीजर में सुरक्षित तरीके से रखा गया. वैक्सीन की पहली खेप में कुल 43 हजार 530 डोज हैं.

यह भी पढ़ें: सिवानः RJD विधायक के दामाद के मेडिकल दुकान पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

वैक्सीन लेकर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मचारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत
कोरोना वैक्सीन पहले चरण में फ्रंटलाइन के लोगों को लगाया जाएगा. जो कोरोना मरीज से सीधे संपर्क में आते हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए पहले चरण के वैक्सीनेशन की सूची तैयार कर ली है. वहीं, वैक्सीन लेकर सदर अस्पातल पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों को जिला स्वास्थ्य प्रशासन के कर्मचारियों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया. डीआओ डॉ मनोज कुमार ने कहा कि वैक्सीन का काफी दिनों से इंतजार था. अब इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई. वैक्सीन की पहली खेप भागलपुर आ गई है. नियम के मुताबिक सूची में जिनका नाम है उन्हें आगामी 16 जनवरी से वैक्सीन लगाई जाएगी.

देखें रिपोर्ट

जिले के 10 केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन
जिले के 10 केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन दिया जाएगा. इसमें मायागंज अस्पताल, सदर अस्पताल के अलावा सुल्तानगंज, नाथनगर, जगदीशपुर पीएचसी, सबौर, नारायणपुर और नवगछिया शामिल है. वहीं, शहर के दो निजी अस्पताल रक्षिता नर्सिंग होम और मंगलम अस्पताल जीरोमाइल में भी कोरोना का टीकाकरण होगा. बता दें कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बिहार में कोविशील्ड की 54,900 वॉयल्स मुहैया कराई गई है. एक वॉयल्स में 10 डोज वैक्सीन दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details