बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: जमीन पर कब्जे को लेकर अपराधियों ने की 100 राउंड फायरिंग, इलाके में दहशत - Bihar News

एक सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों में घंटों गोलीबारी हुई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इसको लेकर पहले भी गोलीबारी हो चुकी है.

भागलपुर

By

Published : Jul 19, 2019, 8:06 PM IST

भागलपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक जमीन पर कब्जे को लेकर अपराधियों ने करीब सौ राउंड गोलीबारी की. इससे इलाके में दहशत फैल गया.

मामला जिले के मधुसूदनपुर थाना अंतर्गत बड़ी दिघी गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां की एक सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों में हमेशा आपसी झड़प होती रहती है. इस जमीन पर कब्जे को लेकर शुक्रवार को दोनों गुटों के लोगों ने एक घंटे तक गोलीबारी की. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

सीओ और एसएसपी का बयान

पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मौके से दो बाइक और खोखा जब्त की गई है. वहीं, नाथनगर सीओ राजेश कुमार ने बताया कि दिघी मौजा अंतर्गत बिहार सरकार की 64 डिसमिल जमीन है. स्थानीय लोग उस जमीन को सड़क के रूप में इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग उस जमीन को अतिक्रमण करना चाहते हैं. इसको लेकर पहले भी शिकायत मिल चुकी है.

पहले भी हो चुकी है गोलीबारी
बता दें कि ग्रामीणों के अनुसार जमीन पर कब्ज़ा को लेकर गुरुवार की रात को कई राउंड गोली चली थी. इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई थी. इस गोलीबारी की घटना को थाने के एसआई ने भी पुष्टि की थी. वहीं, इस मामले में स्थानीय लोग कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details