बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing in Bhagalpur: मकई व्यवसायी पर अपराधियों ने चलाई ताबड़तोड़ गोली, बाल-बाल बची जान - भागलपुर में फायरिंग

बिहार के भागलपुर में मकई व्यवसायी पर गोलीबारी की घटना सामने आई है. अचानक 5 की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मकई व्यवसाई को बुरी तरह जख्मी कर दिया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में मकई व्यवसायी पर फायरिंग
भागलपुर में मकई व्यवसायी पर फायरिंग

By

Published : May 23, 2023, 7:36 AM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में अपराधियों का आतंक जारी है. जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में बाजार के पीछे मकई व्यवसायी पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. व्यवसायी दिवाकर कुमार भगत के ऊपर पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरु कर दिया. जिससे एक गोली दिवाकर के कमर के ऊपर जाकर लग गई और दूसरी गोली सीने के पास लगी है. गोली लगने से व्यवसायी अचेत अवस्था में वहीं गिर गया. गोलीबारी की घटना से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पड़ोस के लोगों ने व्यवसायी को बचाने दौड़े और इस गोलीबारी की सूचना स्थानीय इस्माइलपुर थाना को दी गई.

पढ़ें-नवगछिया में लूटपाट के दौरान दुकानदार को गोली मारी, मायागंज में भर्ती

बाइक से आ रहा था व्यवसायी: थानाध्यक्ष एजाज रिजवी गोलीबारी की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. गोली लगने से घायल व्यवसायी को पुलिस अभिरक्षा में इलाज करवाने के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल भागलपुर लाया गया. घायल शख्स ने बताया कि 5 की संख्या में पहले से ही घात लगाए अपराधी वहां मौजूद थे. उन्होंने जैसे ही दिवाकर को बाजार से बाइक पर आते देखा तो पीछे से ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. जिससे वह वहीं अचेत होकर गिर गया. हालांकि गोली चलाने वाले अपराधियों की पहचान घायल ने देखकर कर ली है.

"5 की संख्या में पहले से ही घात लगाए अपराधी वहां मौजूद थे. उन्होंने जैसे हीमुझे बाजार से बाइक पर आते देखा तो पीछे से ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. जिससे मैं वहीं अचेत होकर गिर गया. हालांकि गोली चलाने वाले अपराधियों की पहचान मैंने देखकर कर ली है."-दिवाकर कुमार भगत, व्यवसायी

व्यवसायी ने की अपराधियों की पहचान: इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि 9:30 बजे रात्रि गोलीबारी की घटना होने की सूचना मिली. जिसके पश्चात तुरंत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल लाया गया. प्रथम दृश्य देखने से प्रतीत होता है कि 2 गोली लगी है. पहली गोली कमर के ऊपर और दूसरी गोली सीने के पास लगी है. घायल ने गोली चलाने वाले अपराधियों की पहचान कर ली है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि गोली चलाने वाले का कोई अपराधिक इतिहास तो नहीं है.

"9:30 बजे रात्रि गोलीबारी की घटना होने की सूचना मिली. जिसके पश्चात तुरंत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल लाया गया. प्रथम दृश्य देखने से प्रतीत होता है कि 2 गोली लगी है. पहली गोली कमर के ऊपर और दूसरी गोली सीने के पास लगी है. घायल ने गोली चलाने वाले अपराधियों की पहचान कर ली है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है."-एजाज रिजवी, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details