भागलपुरःबिहार के भागलपुर में एक बेटे ने अपने पिता को मारने की नीयत से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing In Bhagalpur Over Domestic Dispute) की. हालांकि गोलीबारी में मुर्गा व्यवसायी युवक के पिता बाल-बाल बच गए लेकिन पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुत्र को खदेड़कर पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station) के घंटाघर के पास का है.
ये भी पढ़ेःभागलपुर: थाने के वाहन चालक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि युवक अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था, लेकिन दो बदमाश पकड़ में नहीं आए और फरार हो गए. बाइक सवार पुत्र और उसके दोस्तों ने मुर्गा व्यवसायी के ऊपर ताबड़तोड 5 गोलियां चलाईं. हालांकि एक भी गोली व्यवसायी को नहीं लगी. बताया जाता है कि घरेलू विवाद को लेकर उक्त युवक ने अपने पिता को जान से मारने की कोशिश की.