बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवगछिया में लूटपाट के दौरान दुकानदार को गोली मारी, मायागंज में भर्ती - ईटीवी भारत न्यूज

भागलपुर में गोलीबारी (Firing in Bhagalpur) की घटना सामने आई है. नवगछिया बाजार में बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक दुकानदार को गोली मार दी. इससे दुकानदार घायल हो गया. उसे इलाज के लिए माया गंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नवगछिया में लूटपाट के दौरान दुकानदार को गोली मारी
नवगछिया में लूटपाट के दौरान दुकानदार को गोली मारी

By

Published : Dec 31, 2022, 9:20 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार (Youth shot in Bhagalpur) दी. इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है. बताया जा रहा है कि लूट के दौरान दुकानदार को गोली मारी (Firing during robbery in Nawagachia) गई है. यह घटना नवगछिया बाजार क्षेत्र की है. नववर्ष की पूर्व संध्या पर ऐसी घटना से लोग सहमे हुए हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है.

ये भी पढ़ेंः Firing in Bhagalpur : पिता के नाजायज संबंध से नाराज होकर बेटे ने चलाई गोली, बाल-बाल बची जान

लूटपाट के दौरान मारी गोलीःस्थानीय लोगों के अनुसार नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के सामने एक सोना चांदी की दुकान है. इसी दुकान में दो बदमाश लूटपाट के लिए पहुंचे थे. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी. जिस दुकानदार को गोली मारी गई उसका नाम विष्णुदेव कारीगर है. बता दें कि 2022 के शुरुआत में भी नवगछिया में एक मर्डर हुआ था. 31 दिसंबर की रात जश्न मनाकर लौट रहे कुछ अपराधी तत्वों ने रेलवे गार्ड को गोली मार दी थी.

गोलीबारी के बाद मची अफरातफरीः बीच बाजार दुकान में घुसकर लूटपाट करते हुए दुकानदार को गोली मार देने के बाद वहां अफरातफरी मच गई. दुकानदार वहीं घायल अवस्था में गिर गया. दोनों अपराधी इस घटना के बाद फरार हो गए. इसके बाद घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल स्वर्णकार दुकानदार को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. दुकानदार की हालत नाजुक बताई जा रही है.

खंगाला जा रहा है सीसीटीवी फुटेजःइस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जांच जारी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा रहा है.

"घटना की जांच की जा रही है. आसपास के इलाके के की सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज की जांचकर अपराधियों के चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है"- दिलीप कुमार, एसडीपीओ, नवगछिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details