फायरिंग का वीडियो बना रहे बीएड के छात्र की हत्या नवगछिया: बिहार के भागलपुर से सटे नवगछिया में गोली लगने से एक छात्र की मौत (Student shot dead ) हो गई. दरअसल, दो गुटों में झड़प हो रही थी. इसी दौरान गोली चलने लगी. तभी एक गोली छत पर खड़े एक लड़के को जा लगी. इसके बाद अस्पताल ले जाने पर उसे डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. यह घटना नवगछिया थाना क्षेत्र के राजेन्द्र कॉलोनी की है.
ये भी पढ़ेंः नवगछिया में लूटपाट के दौरान दुकानदार को गोली मारी, मायागंज में भर्ती
वीडियो बना रहा था छात्रः गोली लगने के बाद आशीष को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. वहां उसे डाॅक्टर मृत बताया. आशीष के भाई सचिन ने बताया कि उनके घर की गली में झड़प हो रही थी. तभी छत पर से लड़ाई देखने के लिए उसका भाई भी साथ में था. दोनों पक्षों में झगड़ा होते-होते फायरिंग होने लगी. इसी में एक गोली आकर मेरे भाई को लग गई. मेरा भाई इस झगड़े का वीडियो बना रहा था.
बीएड का छात्र था आशीषः सचिन ने बताया कि उसका भाई बीएड का छात्र था. उसके पिता प्रदीप पंडित की नवगछिया में दुकान है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वार्ड नंबर 10 के पार्षद और नवगछिया नगर परिषद के चेयरमैन के पति के बीच मारपीट रही थी. बीच-बचाव में पार्षद भी पहुंचे. मारपीट के बीच गोलियां चलानी शुरू हो गई. गोली चलाने वालों ने छत पर वीडियो बना रहे लोगों पर भी फायरिंग झोंक दी.
कैमरे में कैद पूरी घटनाःपुलिस वीडियो की पड़ताल में जुटी हुई है. वीडियो में मारपीट और फायरिंग की घटना कैद है. साथ ही आशीष को गोली लगने की घटना भी कैद हो गई है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घटना से संबंधित एक वीडियो का भी पता चला है. उसकी जांच करने के बाद इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
"घटना की जानकारी मिली है. घटना से संबंधित एक वीडियो का भी पता चला है. उसकी जांच करने के बाद इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी" - सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया