बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: वर्चस्व की लड़ाई में ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी, 1 गिरफ्तारी, 3 फरार - मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मिथलेश चौधरी

नूरपुर हाई स्कूल के राजपूत टोला में दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के कारण फायरिंग हुई. जिसके बाद डरे हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की पहचान की.

फायरिंग और बमबारी में गिरफ्तार
फायरिंग और बमबारी में गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2020, 11:20 AM IST

भागलपुर:प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बदमाशों ने देर शाम ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग और 2 बम फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की. स्थानीय लोगों के सूझबूझ और पुलिस की मुस्तैदी के कारण बदमाशों को चिन्हित कर एक को जेल भेजा गया.

घटना मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां नूरपुर हाई स्कूल के राजपूत टोला में दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के कारण फायरिंग हुई. जिसके बाद डरे हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की पहचान की.

फायरिंग और बमबाजी में गिरफ्तार

24 घंटे के अंदर एक गिरफ्तारी
घटना को गंभीरता से लेते हुए मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष ने देर रात को ही एक नामजद अभियुक्त विष्णु पासवान उर्फ बीसटकिया को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. वो नाथनगर रेलवे ढाला के पास छुपा था. वहीं, अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में तेज छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे, जिनका नाम अभिजीत यादव, सन्नी, पवन यादव उर्फ पवनिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details