भागलपुर जंक्शन के वीआईपी लाउंज में विस्फोट के साथ लगी आग भागलपुरः बिहार के भागलपुर स्टेशन पर अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गई. हालांकि इस अगलगी की घटना में कोई हताहत नहीं हुई है. घटना भागलपुर स्टेशन के वीआईपी लाउंज की है. रविवार की दोहपर वीआईपी लाउंज में अचानक आग लग गई. आग लगने से पहले तेज आवाज भी हुई. इससे यात्रियों में डर का माहौल हो गया.
यह भी पढ़ेंःFire In Vaishali: अचानक धू-धू कर जलने लगा सदर अस्पताल का ट्रांसफार्मर, देखिए LIVE VIDEO
शॉर्ट सर्किट से आगः घटना के बारे में बताया जा है कि वीआईपी लाउंज में एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, हालांकि इसकी पुष्टि अधिकारी नहीं कर रहे हैं. इस घटना में किसी को कोई हताहत नहीं है, लेकिन लाउंज के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. लाउंज में रखे, टेबल कुर्सी और सोफा सहिक कई सामान जल गए. जिस वक्त घटना हुई, स्टेशन से यात्री भागने लगे, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
अंदर रखे सोफा और सामान जलेः घटना के बारे में भागलपुर जंक्शन के ऐसीएमएस ने बताया कि घटना किस कारण हुई है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. इसकी जांच करने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग क्यों लगी है. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुई है. अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट अतिथियों के लिए लाउंज बनाया गया है. इसमें रखे सोफा, आदि जल गए हैं. आग को बुझा लिया गया है.
"वीआईपी लाउंज में आग लग गई है. आग क्यों लगी है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. घटना की जांच की जाएगी, इसके बाद ही कुछ बता पाएंगे. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी को कोई हताहत नहीं हुई है. सामान जल गया है."-ऐसीएमएस, रेलवे स्टेटशन, भागलपुर