बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: कबाड़ की दुकान में भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख - fire in Bhagalpur

पुलिस अभी तक कबाड़ की दुकान में आग लगने की वजहों का पता नहीं कर सकी है. वहीं, इस अगलगी की घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में तरह- तरह की चर्चा हो रही है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Apr 3, 2020, 3:41 PM IST

भागलपुर: जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुरहट्टा चौक के पास शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब गुरहट्टा चौक के पास एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई. दमकल की दो गाड़ियों के मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

इस घटना के संबंध में दुकान के मालिक मोहम्मद मोती ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से पिछले कई दिनों से दुकान बंद थी. किसी ने जानबूझकर दुकान में आग लगाई है, जिससे लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है. इस अगलगी से बहुत बड़ी क्षति हुई है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. हालांकि पुलिस अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं कर सकी है. वहीं, इस अगलगी की घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details