भागलपुर:बिहार केभागलपुर में एनएच 80 कंझिया बाईपास पर रात में बाइक शोरूम की एक पिकअप वैन में आग लग गई. वापस शोरूम लौटने क्रम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है. जब बाईपास पर खड़ी पिकअप में आग लगी तो वहां मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर डायल 112 को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर 112 और नाथनगर एवं मुजाहिदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी के सहयोग से अग्निशमन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई.
आग पर पाया गया काबू: जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित बच गया लेकिन पिकअप वाहन का केबिन में पूरी तरह जलकर खाक हो गया. वहीं मौके पर इस आग की सूचना मिलते ही बाइक शोरूम के मैनेजर पहुंचे मैनेजर ने बताया कि अभी तक नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया गया है, घटना में ड्राइवर सुरक्षित है.