भागलपुर:जिले के मौजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर नौवाटोली स्थित एक कबाड़ के गोदाम में रविवार सुबह 10 बजे भीषण आग लग गई. मौके पर छोटी-बड़ी फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंची. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अगलगी में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई.
लाखों की संपत्ति जलकर राख धूं-धूंकर जला गोदाम
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि नौवाटोली स्थित गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया. धीरे-धीरे आसपास के घरों को अपने चपेट में लेना शुरू किया. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को दी. घटना को गंभीरता से लेते हुए सीनियर एसपी ने मोजाहिपुर थाना प्रभारी प्रमोद शाह को आगजनी पर काबू पाने के लिए उपाय करने को निर्देश दिया.
कई घरों को पहुंचा सकता था नुकसान
घटना के बारे में स्थानीय वार्ड पार्षद सदानंद मोदी ने कहा कि मोहल्ले के बीच में कबाड़ी का गोदाम है. जिसको लेकर हम लोगों ने कई बार हटाने को भी कहा है. लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. आग इतना तेज था कि समय रहते यदि उसे नहीं बुझाया जाता, तो आसपास के कई घरों को नुकसान पहुंचा सकता था.
कबाड़ी के गोदाम में लगी आग आग पर पाया काबू
मुजाहिदपुर थाना प्रभारी प्रमोद शाह ने कहा कि आग लगने की सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दी गई थी. जिसके बाद हम लोगों को सूचना मिली. मौके पर पहुंचा, तो देखा कि एक बंद पड़े कबाड़ के गोदाम में आग लगी है. जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं, उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.