बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, साड़ी दुकान जलकर राख - Etv Bharat News

बिहार के भागलपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक साड़ी की दुकान (saree shop Burnt In Bhagalpur) में आग लग गई. अगलगी में दुकान में रखा कपड़ा सहित अन्य सामान भी जल गए. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पढें पूरी खबर

भागलपुर में साड़ी दुकान में आग
भागलपुर में साड़ी दुकान में आग

By

Published : Nov 18, 2022, 10:46 PM IST

भागलपुर :बिहार के भागलपुरमें एक साड़ी की दुकान (Fire In Bhagalpur) जलकर राख हो गई. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाह मार्केट के पास की है. घटना शुक्रवार की रात में हुई. बताया जा रहा है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है. आग लगने के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया.

भागलपुर में साड़ी दुकान में आग

ये भी पढ़ें : बेतिया में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो घर जलकर राख

भागलपुर में अगलगी की दूसरी घटना :भागलपुर में आग लगने कि लगातार घटना हो रही है. अभी 48 घंटे भी नहीं बीते हैं कि आगजनी की दूसरी घटना भागलपुर में फिर से सामने आ रही है. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गए. घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी है.

लाखों की संपत्ति जलकर राख :शहर के पॉश इलाके में आग लगी की घटना लगातार सामने आ रही है. जब तक दमकल की गाड़ी आती तब तक लाखों की क्षति हो चुकी थी. कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत शाह मार्केट में शॉर्ट सर्किट से रोहित सराफ सरिता कपड़ा दुकान में यह भीषण आग लगी थी. यह दुकान लहंगा चुनरी वाले के नाम से भी फेमस है. पॉश इलाके में आगजनी की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

ये भी पढ़ें : नवादा में टायर दुकान में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी दमकल की कई गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details