बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुल्तानगंज स्टेशन पर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस के ब्रेक बेंडिंग में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री - बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगी आग

भागलपुर के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना (Fire in Banka Intercity Express) फैल गई. ट्रेन में सवार यात्री प्लेटफार्म पर उतरकर भागे. हालांकि विभाग के बचाव दल ने तत्काल आग पर काबू पा लिया. हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस मे ब्रेक बेंडिंग में लगी आग
बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस मे ब्रेक बेंडिंग में लगी आग

By

Published : Jun 13, 2022, 8:18 PM IST

भागलपुर: बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस (13241) में ब्रेक बेंडिंग के दौरान आग लग गई. जिस वजह से ट्रेन में धुंआ फैलने लगा और उसमें सवार लोगों की जान हलक में आ गई. घटना की जानकारी अकबरनगर स्टेशन मैनेजर ने सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन (Sultanganj Railway Station) मास्टर को दी. दरअसल, जब बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस अकबरनगर स्टेशन से गुजरी तो ट्रेन से धुंआ निकलते देखा. सूचना मिलते ही सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर बचाव दल ने यात्रियों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें:हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरे मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर, ठेला पर लादकर लाया गया बाहर


बड़ा हादसा होते-होते बचा:यदि सही समय पर आग की सूचना सुल्तानगंज स्टेशन मास्टर को नहीं मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग की चपेट में ट्रेन की इंजन और बोगी भी आ सकते थे. लेकिन अकबरनगर स्टेशन से सूचना मिलते ही सुल्तानगंज पर स्टेशन मास्टर दीपक कुमार आरपीएफ और जीआरपीएफ दल बल के साथ अग्निशमन यंत्र के साथ पहुंच गए. पहले ट्रेन से यात्रियों को बाहर निकाला गया और फिर आग पर काबू पा लिया गया. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें:जयनगर पुरी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिये से अचानक उठा धुंआ, घबराकर ट्रेन से उतरने लगे यात्री

आग बुझाने में लगे 37 मिनट:स्टेशन मास्टर राकेश दीपक कुमार ने बताया कि बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना 11 बजकर 11 मिनट पर मिली. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि चक्का और ब्रेक के बीच में जो जगह होती है, वहां आग किसी टेक्निकल फॉल्ट के कारण आग लगी थी. आग बुझाने में 37 मिनट का समय लगा. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. उच्च अधिकारियों को घटना की रिपोर्ट भेज दी गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details