बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News : भागलपुर के JLNMCH में अचानक उठने लगा धुआं, मची भगदड़ - ईटीवी भारत न्यूज

भागलपुर के जवाहरलाल लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JLNMCH) यानी की मायागंज अस्पताल में आग लग गई थी. देर रात अचानक धुआं उठने से अस्पताल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी. इसके बाद तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में आग
भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2023, 3:21 PM IST

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में जेएलएनएमसीएच में आग लग गई. इस कारण पूरे मायागंज अस्पताल परिसर में धुआं भर गया. देर रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. मरीज इधर-उधर भागने लगे. आग अस्पताल के आईसीयू और शिशु वार्ड के बगल में लगी थी. आग लगने की सूचना तत्काल कर्मियों ने अस्पताल प्रशासन और अग्निशमन विभाग को दी. इसके बाद अग्निशमन दल ने आकर आग पर काबू पा लिया.

ये भी पढ़ें : Fire In Bhagalpur: फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

शाॅर्ट सर्किट के कारण लगी आग : आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बिजली कर्मियों ने बताया कि आग लगने की घटना के बाद जांच करने पर पाया गया कि मेन स्विच में चूहा घुस गया था. इस कारण से शाॅर्ट सर्किट हुआ. यह घटना इंडोर बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर की है. बताया जाता है कि शार्ट सर्किट होते ही बिजली कट गई थी. इसके बाद बिजली के कनेक्शन को काटकर जनरेटर के कनेक्शन से मरीजों के बीच बिजली आपूर्ति की गई.

आग के कारण भर गया था धुआं : बताया जाता है कि जब आग लगी थी तो बिजली कटी हुई थी. इस कारण पूरे फ्लोर में अंधेरा हो गया था. इसके बाद शार्ट सर्किट कदे कारण गैलरी में धुआं भरने लगा. धुआं भरते ही चीख पुकार मच गई. अलग- अलग वार्डों में भर्ती मरीजों को कुछ पता ही नहीं चल पा रहा था कि आखिर धुआं उठ कहां से रहा है. इसके बाद अस्पताल कर्मियों की तत्परता से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ उदय नारायण सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना मिली. बिजली कर्मियों ने आपूर्ति बहाल कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details