बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News: बच्चों के झगड़े में बड़ों की एंट्री, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले.. कई घायल - Bhagalpur News

भागलपुर में आपसी रंजिश के कारण दो पक्षों में मारपीट हुई है. इस घटना में कई लोग जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सबौर थानाध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

भागलपुर में बच्चों की लड़ाई में मारपीट
भागलपुर में बच्चों की लड़ाई में मारपीट

By

Published : Apr 3, 2023, 6:08 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में दो पक्षों में मारपीटहुई है. बताया जाता है कि जिले के सबौर थाना क्षेत्र में जिन लोगों के बीच मारपीट हुई है, उनके बीच पहले से ही चुनावी रंजिश को लेकर लड़ाई चल रही थी. सोमवार को मामला तब और बिगड़ गया, जब बच्चों के बीच झगड़ा हो रहा था. बीच-बचाव के दौरान महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Bhagalpur News: धुएं से छत काला हुआ तो छोटे भाई को जलते चूल्हे पर गिराकर मारा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

भागलपुर में बच्चों की लड़ाई में मारपीट:घटना के बारे में घायल राजेंद्र दास ने बताया कि सोमवार को मेरे बेटे और दूसरे पक्ष के लड़कों के बीच खेलने के दौरान मारपीट हो गई. इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ. हमलोग बच्चों को हटाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन लोगों ने हम पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. हमारी तरफ से कई लोगों की चोटें आईं हैं.

मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल:राजेंद्र दास ने बताया कि रवि दास अपने सहयोगी के साथ मेरे घर पर आकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जब इसका विरोध किया तो घर में घुसकर सभी सदस्यों को लाठी-डंडे से पीट दिया. उधर सूचना मिलते ही सबौर थानाध्यक्ष पवन सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि घटना में चार महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं.

"बच्चा-बच्चा में मारपीट हो रही थी. उसी सब को बचाने पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें कई लोगों को चोट आई है. आसपास के लोगों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में घायलों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया"- राजेंद्र दास, घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details