भागलपुर:बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में बाढ़ राहत सामग्री (Flood Relief Material) के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. मारपीट में करीब आधे दर्जन से ज्यादा महिला और पुरुष घायल हो गए. घटना सुल्तानगंज के गंगटी गांव की है.
ये भी पढ़ें-बाढ़ राहत शिविर में भूख से तड़प उठे बच्चे तो महिलाओं ने खोला मोर्चा, किया हाईवे जाम
दरअसल, दो अलग-अलग वार्ड के लोग अपने-अपने इलाकों में राहत शिविर लगवाना चाहते थे, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पूरा गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. महिला और पुरुष दोनों तरफ से एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाते रहे. करीब एक घंटे तक चली इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए.
वहीं, इस मामले मे बाढ़ पीड़ित ने बताया कि हमारा घर अब्जुगंज पंचायत के वार्ड 12 में है. हमारे वार्ड में सभी लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. सरकार के द्वारा पंचायत भवन में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है. खाने के लिए वार्ड 12 के ग्रामीण लाठी डंडों से प्रहार कर मारपीट करने लगे. जिसमें गांव के कई लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-नाव पर सवार होकर पिया संग आई दुल्हन, पानी में डूबे घर की छत पर काटने पड़ेंगे दिन
आक्रोशित ग्रामीणों ने सुल्तानगंज-कटहरा सड़क मार्ग को जाम कर दिया. काफी समझाने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि की पहल पर जाम को हटाया गया. करीब एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा. गंगटी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शाहाबाद वार्ड 12 के ग्रामीण राशन बंटवारा करने की मांग कर रहे थे. राशन नहीं देने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. राशन के लिए आया सामान भी बर्बाद कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ से सभी प्रभावित हैं और ऐसे में जो राहत शिविर हैं, वो आबादी के हिसाब से कारगर साबित नहीं हो रहे हैं. जरूरत है कि सरकार बड़े पैमाने पर छोटे-छोटे राहत शिविर चलाएं, ताकि सभी को भोजन मिल सकें. बाढ़ का पानी सभी जगह है और ऐसे में शिविर तक जाकर भोजन लेने में महिलाओं को भारी परेशानी होती है. बाढ़ ने एक बड़ी आबादी को प्रभावित किया है और ऐसे में रोज कमाकर खाने वालों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छोटे बच्चे और महिलाओं को ज्यादा परेशानी है. जरूरत है कि सरकार इसको बड़ी आपदा घोषित कर बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाएं, ताकि पीड़ित राहत की सांस ले सकें.