बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में वज्रपात से बाप-बेटे की मौत, घर में मचा कोहराम - Father And Son Died Due To Thunder In Bhagalpur

भागलपुर में तेज आंधी बारिश के बाद वज्रपात (Thunderstorm After Heavy Rain in Bhagalpur) होने से पिता-पुत्र की जान गई. दोनों गांव से बाहर के खेत में गाय चराने गये हुए थे. उसी समय बिजली गिरने से मौत हो गई. मौत की खबर मिलने के बाद बेसुध पत्नी घंटों तक शव के सामने रोती रही. पढ़ें पूरी खबर...

वज्रपात
वज्रपात

By

Published : May 29, 2022, 7:34 AM IST

Updated : May 29, 2022, 8:00 AM IST

भागलपुर: बिहार केभागलपुर में बिजली गिरने से मौत (Death Due To Lightning In Bhagalpur) हुई है. जिले के शिवनारायणपुर थाना का मामला है. यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों पिता-पुत्र एक साथ गांव से बाहर गाय चराने के लिए मथुरापुर भोरंग गए हुए थे. उसी समय तेज आंधी और बारिश आने से वज्रपात हुआ. दोनों वज्रपात की चपेट में आ गए. हादसा रामजानीपुर पंचायत के रतनपुर देवरी में हुआ है.

इसे भी पढ़ेंःBihar Weather Update: अगले 48 घंटों के लिए जारी Red Alert, भारी बारिश और वज्रपात की संभावना

मृतक की पहचान:इस वज्रपात में रतनपुर देवरी निवासी जनार्दन पासवान (50 वर्ष), पुत्र लक्ष्मण पासवान (12 वर्ष) के साथ गाय चराने के लिए गए थे. अचानक मौसम खराब होने के कारण तेज आंधी तूफान आने से बारिश होने के साथ ठनका गिरा. जिससे मौके पर ही पिता और पुत्र की मौत हो गई.

परिजनों में मचा कोहराम: दोनों पिता और पुत्र की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौत की खबर मिलने पर आसपास के लोगों ने परिजनों को आकर शांत कराने की कोशिश की लेकिन रोती बिलखती पत्नी की हालत सामान्य नहीं है. आसपास के लोगों ने समझाने की कोशिश की लेकिन पति और बेटे को खोने वाली महिला घटनास्थल पर ही दोनों लाश को पकड़कर घंटों विलाप करती रही.

Bihar Weather Update: वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चे समेत 5 की मौत

जिला प्रशासन से मदद की गुहार: वज्रपात से हुए मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस प्रशासन से आसपास के लोगों ने इस परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई है. लोगों का कहना था कि इस परिवार में पिता के अलावे कोई और घर चलाने वाला व्यक्ति नहीं है. इसलिए जिला प्रशासन की ओर से इस परिवार के भरण पोषण के लिए मुआवजे का एलान किया जाए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 29, 2022, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details