भागलपुर: जिले के टाउन हॉल में फंरोग-ए- उर्दू सेमिनार और मुशायरा का आयोजन किया गया है. इस सेमिनार का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रणव कुमार और डीडीसी सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने किया. इस सेमिनार में भागलपुर के आसपास से कई उर्दू से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया.
भागलपुर: मुशायरा के जरिए बताया गया उर्दू का महत्व, DM और DDC ने भी लिया हिस्सा - टाउन हॉल में फरोग-ए- उर्दू सेमिनार
उर्दू सेमिनार और मुशायरा का उद्घाटन करने पहुंचे डीएम प्रणव कुमार, डीडीसी सुनील कुमार, उपकुलपति बीएन मंडल, विश्वविद्यालय मधेपुरा डॉक्टर फारूक अली, अपर समाहर्ता राजेश झा राजा ने भी उर्दू तलफ्फुज के मुशायरे को सुना. उन लोगों को मुशायरे में उर्दू तलफ्फुज की खूबसूरती काफी बेहतरीन लग रही थी.
उर्दू के इस्तेमाल को समझाया गया
इस कार्यक्रम में सभी उम्र के लोगों ने हिस्सा लेकर उर्दू के तलफ्फुज और भाषा के व्यवहार से जुड़ी बातों को समझने की कोशिश की. बेहतर तरीके से उर्दू के इस्तेमाल को समझाया गया. वहीं, इस सेमिनार में उर्दू के महत्व के साथ-साथ सरकारी कार्यों में उर्दू के प्रयोग से संबंधित बातें बताई गई.
मुशायरे में उर्दू तलफ्फुज की खूबसूरती
उर्दू सेमिनार और मुशायरा का उद्घाटन करने पहुंचे डीएम प्रणव कुमार, डीडीसी सुनील कुमार, उपकुलपति बीएन मंडल, विश्वविद्यालय मधेपुरा डॉक्टर फारूक अली, अपर समाहर्ता राजेश झा राजा ने भी उर्दू तलफ्फुज के मुशायरे को सुना. उन लोगों को मुशायरे में उर्दू तलफ्फुज की खूबसूरती काफी बेहतरीन लग रही थी.