बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर के किसान होंगे सम्मानित, कृषि विभाग ने मांगा आवेदन - भागलपुर में किसान पुरस्कार कार्यक्रम

भागलपुर में किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को सम्मानित किया जाएगा. इसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में बैठक की गई.

bhagalpur news
बैठक करते अधिकारी

By

Published : Jun 23, 2020, 9:06 PM IST

भागलपुर: कृषि विभाग ने इस वर्ष किसान सम्मान योजना के तहत किसान पुरस्कार कार्यक्रम कराने का फैसला किया है. इस योजना के तहत हर क्षेत्र में अधिकतम उत्पादकता प्राप्त करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा. जिसको लेकर भागलपुर के जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में जिला मतस्य पदाधिकारी , एसडीएम, डीडीए और नाबार्ड के अधिकारियों के साथ किसानों की सूची पर चर्चा की गई.

किसानों को किया जाएगा सम्मानित
भागलपुर से 16 प्रखंडों के 48 किसानों के नामों को अनुमोदित किया गया है. फाइनल जीबी में किया जाएगा. किसान सम्मान योजना के तहत प्रखंड स्तर पर चयनित सभी क्षेत्र के बेहतर उत्पादन करने वाले किसानों को किसान श्री की उपाधि के साथ 10 हजार दिए जाएंगे. जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को किसान गौरव उपाधि के साथ 25 हजार और राज्य स्तर पर चुने गए किसान को किसान श्रेष्ठ की उपाधि सहित 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.

कृषि विभाग ने मांगा आवेदन
इस योजना में कृषि उद्यान, पशुपालन और डेयरी आदि के क्षेत्रों के किसान आवेदन करते हैं. एक से अधिक क्षेत्र के लिए भी किसान आवेदन कर सकते हैं. आवेदन बागमती अथवा कृषि विभाग की आत्मा योजना के तहत किसान पुरस्कार कार्यक्रम के पोर्टल पर जाकर किया जाता है. इसके तहत रवि मौसम में किसान पुरस्कार के लिए गेहूं ,आलू , गाय पालन और मत्स्य पालन को चिह्नित किया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि किसान सम्मान योजना के तहत कृषि विभाग ने आवेदन मांगा है.

48 किसानों की मिली सूची
कृष्णकांत झा ने बताया कि फसल, डेरी, उद्यान, मछली आदि क्षेत्रों के लिए सर्वाधिक उत्पादन करने वाले किसानों को प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक पुरस्कृत किया जाता है. इस दौरान उन्हें मोमेंटो सहित पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाता है. कृषि विभाग में पुरस्कार के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था. जिसका सत्यापन जिला स्तर पर चेक करा कर आगे भेजा जा रहा है. मत्स्य पालन किसान को ऑनलाइन आवेदन करना है. इसके लिए 16 प्रखंड के 48 किसानों की सूची हम लोगों को प्राप्त हुआ है. इसके लिए अनुमोदित किया जा रहा है. फाइनल जीबी में किया जाएगा. इसके बाद डीएम से अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा. फिर फाइल को आगे भेज दिया जाएगा.

2007 में शुरू हुई थी सूचना
जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि इस योजना से किसानों में एक दूसरे के प्रति स्पर्धा का भाव पैदा होता है. जिससे किसान फसल अच्छे से उगाते हैं. किसान पुरस्कार योजना के तहत जिला स्तर पर किसानों को किसान गौरव उपाधि के साथ 25 हजार और राज्य स्तर पर चुने गए किसान को किसान श्रेष्ठ की उपाधि के साथ 50 हजार प्रोत्साहन राशि दिया जाता है. इस योजना के तहत कृषि उद्यान पशुपालन और डेयरी आदि क्षेत्रों के लिए किसान आवेदन करते हैं. एक किसान एक से अधिक क्षेत्र के लिये भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें किसान पुरस्कार योजना 12 साल पहले 2007 में शुरू हुई थी. एक साल चलने के बाद यह बंद हो गया था. फिर से इसे दोबारा शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details