बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Cabinet Minister Kumar Sarvjeet: कृषि मंत्री ने सुनी किसानों की समस्या, मंत्री ने कहा- नेपाल सरकार से बातचीत के बाद ही समस्या से निजात संभव - कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सुनी किसान की समस्या

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने उम्मीद जताई है कि चौथे कृषि रोड मैप से बिहार के किसानों को लाभ होगा और फसलों का उत्पादन बढ़ेगा. उन्होंने भागलपुर में किसानों से मुलाकात के बाद उनकी समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया.

भागलपुर में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत
भागलपुर में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत

By

Published : Apr 11, 2023, 12:47 PM IST

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत (Minister Kumar Sarvjit Listened Problem of Farmers) सोमवार को भागलपुर के नवतोलिया विश्वपुरिया गांव का दौरा किया. जहां उन्होंने आरजेडी नेता इंजीनियर चंदन यादव से मुलाकात की. इस दौरान वहां मौजूद किसानों ने उनको अपनी समस्या सुनाईं. जिस पर मंत्री ने कहा कि हमलोगों के ग्रामीण इलाके में सड़क की काफी परेशानी है. वहीं कोसी के कटाव से बचने के लिए केंद्र की सरकार को नेपाल से बातचीत करनी होगी, तभी इस समस्या का समाधान हो पाएगा.

ये भी पढे़ं-Bihar Budget Session: 'चिंतित होने की जरूरत नहीं.. एक-एक किसान के घर तक मुआवजा पहुंचाएंगे', कृषि मंत्री का दावा

किसानों ने मंत्री से सुनाई समस्या: शहर के खरीक प्रखंड स्थित नवटोलिया विश्वपुरिया में आरजेडी नेता इंजीनियर चंदन यादव के घर पर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत सोमवार की देर शाम को पहुंचे. वहां कृषि मंत्री से मिलने के लिए कई लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे. वहां पंचायत के सैकड़ों लोग और डोडिया दादपुर पंचायत के मुखिया ने सभी ग्रामीणों की मांग को पत्र के माध्यम से अपनी बातें रख दी है. इस पत्र के जरिए पंचायत के विकास के लिए कृषि मंत्री को अवगत कराया. जिसमें बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र भवन के सौंदर्यीकरण के साथ ही डॉक्टर और नर्स उपलब्ध करवाने की मांग की. कई स्वतंत्रता सेनानी स्मारक और मुख्य सड़क के साथ ही कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था करने की मांग की.

केंद्र सरकारनेपाल से करे बात तब संभव: इन मांगों पर मंत्री कुमार सर्वजीत ने बताया कि कटाव से निजात पाने के लिए केंद्र की सरकार नेपाल की सरकार से बात करे. तभी जाकर निदान निकल सकता है.

"चौथा कृषि रोड मैप पर हमलोग काम कर रहे हैं. कई तरीके से हमलोग ध्यान केंद्रित किया है. पूराने जमाने में मकई का घट्टा खाकर निकल जाते थे. जबकि अब मार्केट में हजार रुपये किलो बेचा जा रहा है. बड़े पैमाने पर किसानों के लिए फायदा के लिए हमलोग काफी काम कर रहे हैं". कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री बिहार सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details