भागलपुर में बाढ़ से किसानों को 400 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान, प्रखंडवार जानिए रिपोर्ट... - बाढ़ से किसानों को नुकसान
भागलपुर जिले में बाढ़ से किसानों को 400 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति हुई है. इसे लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने 14 प्रखंडों से फसल क्षति की प्रारंभिक रिपोर्ट मुख्यालय भेजी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...
फसल
By
Published : Sep 7, 2021, 12:58 PM IST
|
Updated : Sep 7, 2021, 1:39 PM IST
भागलपुर:इस वर्ष बाढ़ने (Flood In Bihar) वर्ष 2016 का रिकॉर्ड तोड़ते बिहार में तबाही मचा दी है. बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. खेतों में पानी भर जाने के कारण कई एकड़ में लगीं फसल बर्बाद हो गई. वहीं, बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में भी बाढ़ से 55 हजार से अधिक हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद (Crops Destroyed) हो चुकी है. जिससे किसानों को कुल 400 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
इस वर्ष आई बाढ़ ने जिले में 5,54,079 हेक्टेयर में लगी फसलों को क्षति पहुंचाई है. धान, मक्का, दलहन की 33% फसल क्षतिग्रस्त हो गई हैं. बाढ़ के कारण खरीफ, धान, मक्का, केला, मिर्च समेत सब्जियों की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. हालांकि भागलपुर कृषि विभाग ने जिले के 14 प्रखंड से फसल क्षति की प्रारंभिक रिपोर्ट दी है.
कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 6,800 प्रति हेक्टेयर असिंचित खेतों के लिए, 13,000 प्रति हेक्टेयर सिंचित खेतों के लिए और 18,000 रुपये प्रति हेक्टेयर शाश्वत फसलों के लिए मुआवजा राशि दी जाएगी. अंतिम रिपोर्ट सितंबर महीने के अंत तक भेजी जाएगी. कृषि विभाग ने मुख्यालय से किसानों के लिए 69 करोड़ 53 लाख 30 हजार रुपये की मांग की है.
देखें रिपोर्ट.
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी का निर्देश है कि जिन किसानों को असल में क्षति हुई है, उन्हें हर हाल में मुआवजा राशि दी जाएगी. इसके साथ ही कहा गया है कि यदि कोई फसल क्षति का लाभ गलत तरीके से लेता है, तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें कि जिले के दो प्रखंड बिहपुर और जगदीशपुर में बाढ़ के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है. जबकि सुल्तानगंज और सबौर प्रखंड में शत प्रतिशत नुकसान हुआ है.