बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: कृषि मंत्री ने किसानों को किया सम्मानित, कहा- सरकार कर रही है मदद - Farmers honored by Agriculture Minister Prem Kumar

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में कृषि रोड मैप लागू कर किसानों को सहायता पहुंचाई है. जिसके बाद पूरे सूबे में खासकर धान, गेहूं, दलहन और मक्के की उत्पादन में काफी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार कृषि रोड मैप के तहत कार्य कर रही है. जिससे किसानों को सरकार से काफी ज्यादा सहायता मिल रही है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jul 3, 2020, 7:15 PM IST

भागलपुर: बिहार सरकार के कृषि पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री प्रेम कुमार शुक्रवार को बांका में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद भागलपुर के समीक्षा भवन पहुंचे. जहां उन्होंने 2019-20 अंतर्गत जिला स्तर पर किसान गौरव पुरस्कार प्राप्त करने वाले 4 किसानों और प्रखंड स्तर पर किसान श्री पुरस्कार प्राप्त करने वाले 37 किसानों को सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने सम्मान स्वरूप 25 और 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि भी किसानों को दी. वहीं, मौके पर नवगठित प्रखंड किसान सलाहकार समिति के शिक्षकों को प्रमाण पत्र और अंग वस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया.

किसानों को सम्मानित करते कृषि मंत्री प्रेम कुमार

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में कृषि रोड मैप लागू कर किसानों को सहायता पहुंचाई है. जिसके बाद पूरे सूबे में खासकर धान, गेहूं, दलहन और मक्के की उत्पादन में काफी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार कृषि रोड मैप के तहत कार्य कर रही है. जिससे किसानों को सरकार से काफी ज्यादा सहायता मिल रही है. अनाज उत्पादन के क्षेत्र में हम लोग काफी अच्छा कर रहे हैं. वहीं, कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी प्रखंड के तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधकों को आत्मा योजना में किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए टैब और इको प्रोजेक्ट का वितरण किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'खाद्य सुरक्षा समूह का गठन कर बढ़ाएं फसलों का उत्पादन'
प्रेम कुमार ने कहा कि जिले के बाहर से आए हुए लोगों में कुशल किसानों को चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाए. ताकि जिले में फसल और सब्जी उत्पादन को बढ़ाने के साथ ही दोबारा पलायन करने से रोका जा सके. बता दें कि कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक शंकर कुमार चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक कृष्णकांत झा, उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, जगदीशपुर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्रद्धा गर्ग समेत कई अन्य लोग भी शामिल शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details