भागलपुर:जिले के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक किसान को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. देखते ही देखते लोगों ने मृतक के शव को सड़क किनारे रख बाईपास जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे.
भागलपुर: अनियंत्रित ट्रक ने किसान को कुचला, मौत के बाद लोगों ने किया सड़क जाम - बहादुरपु फ्लाईओवर
बहादुरपुर स्थित फ्लाईओवर के पास सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद सबौर अंचल अधिकारी राकेश कुमार और जीरोमाइल थाना अध्यक्ष राज रतन मौके पर पहुंचे. लोगों को काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
सड़क हादसे में किसान की मौत
मृतक के बेटे शशि कुमार ने बताया कि उनके पिता जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के रहने वाले विकास मंडल हैं. रात करीब 8 बजे अपने खेत देखने के लिए बाईपास सड़क को पार कर रहे थे. इसी दौरान लोदीपुर चौक की ओर से विक्रमशिला सेतु की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. इसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.