बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चक्रवर्ती देवी ने 'मंजूषा' की बदली थी तकदीर, अब बदहाली का दंश झेल रहा परिवार

बिहार का इतिहास कला और संस्कृति से परिपूर्ण है. बिहार के अंग क्षेत्र की मंजूषा कला बिहुला विषहरी की गाथा से प्रेरित है.

मंजूषा

By

Published : Mar 8, 2019, 7:27 PM IST

भागलपुरः जिले की प्रसिद्ध चित्रकला मंजूषा को पुनर्जन्म देने वाली स्वर्गीय चक्रवर्ती देवी का नाम भला कौन नहीं जानता. अंग प्रदेश की मशहूर मंजूषा कला को विश्व की प्रथम कथा आधारित चित्रकला माना जाता है. लेकिन कुछ दशक पहले यह कला विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई थी. उस वक्त इस प्राचीन लोककला को सिर्फ चक्रवर्ती देवी ने ही अपने रंगों से उकेरकर उभारा था.

चक्रवर्ती देवी ने अपने आसपास रहने वाली कई महिलाओं को मंजूषा चित्र कला से रूबरू कराया था. जिसका नतीजा था कि उस समय हजारों की तादाद में महिलाओं को मंजूषा कला का प्रशिक्षण चक्रवर्ती देवी से मिला था. आज मंजूषा कला को पूरे देश में लोग जानने लगे हैं और पसंद भी करते हैं.

नहीं मिला सरकार से सम्मान

अब मंजूषा चित्रकथा को भागलपुर के पारंपरिक रेशम के साथ में भी जोड़ दिया गया है. रेशम वस्त्र पर मंजूषा पेंटिंग की बात ही कुछ अलग है पूरे देश में इस कलाकृति को अच्छी खासी पहचान मिल चुकी है. इन तमाम चीजों का श्रेय सभी चक्रवर्ती देवी को ही जाता है. अब चक्रवर्ती देवी इस दुनिया में नहीं है लेकिन सरकार को जो सम्मान चक्रवर्ती देवी को देना चाहिए उसकी उपेक्षा का अंदाजा उनके परिवार के देखकर लगाया सकता है.

मंजूषा कला से जुड़कर लाखों लोगों को मिला रोजगार

चक्रवर्ती देवी की बेटी पिंकी देवी को सरकार से काफी नाराजगी है. पिंकी देवी का कहना है कि इस कला को मेरी मां ने देश के कोने -कोने में फैलाया था. इसके बावजूद सरकार ने आज तक चक्रवर्ती देवी के उस योगदान पर कोई सम्मान नहीं दिया है. जबकि उनके द्वारा दिए गए प्रशिक्षण से आज दूसरे लोग मंजूषा कला से जुड़कर लाखों कमा रहे हैं. लेकिन हम गरीबी में अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं.

अपनी बदहाली का हाल बताता चक्रवर्ती देवी का परिवार

चक्रवर्ती देवी ने दिया अभूतपूर्व योगदान

बहरहाल, आज सरकार ने कुछ किया हो या ना किया हो लेकिन स्वर्गीय चक्रवर्ती देवी के इस अभूतपूर्व योगदान को पूरा अंग प्रदेश भागलपुर हमेशा याद रखेगा. पूरा प्रदेश उनके उस योगदान कभी भूल नहीं सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details