बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: इलाज के दौरान बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर काटा बवाल

भागलपुर में इलाज के दौरान बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

death of child in hospital
death of child in hospital

By

Published : Dec 14, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:45 PM IST

भागलपुर:कचहरी चौक स्थित सृष्टि नर्सिंग होम में इलाज के दौरान गर्भवती महिला के बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद महिला के परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा और हंगामा किया. इसकी सूचना मिलने पर जोगसर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को उचित कार्रवाई करने की बात कहते हुए शांत किया.

इलाज के लिए पहुंचे नर्सिंग होम
बताया जा रहा है कि 7 दिसंबर को बरारी थाना क्षेत्र के तिलकामांझी सुरखीकल के रहने वाले रोशन कुमार यादव ने अपनी गर्भवती पत्नी पूजा देवी को इलाज के लिए सृष्टि नर्सिंग होम लाया था. जहां डॉक्टर संगीता मेहता ने जांच करने के बाद हीमोग्लोबिन टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराने के लिए भेज दिया. उसके बाद फिर गर्भवती महिला 12 दिसंबर को नर्सिंग होम पहुंची.

मौके पर पहुंची पुलिस

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
डॉक्टर ने उसे फिर 2 दिन बाद बुलाया. लेकिन आज इलाज शुरू किया गया तो बच्चा मृत मिला. जिसके बाद परिजन डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.

"डॉक्टर ने सही से इलाज नहीं किया. जब 7 तारीख को ही हमने और मेरी पत्नी ने बता दिया था कि बच्चा मूव नहीं कर रहा है तो, उसी दिन ऑपरेशन करना था. लेकिन उन्होंने ऑपरेशन नहीं कर हम लोगों को जांच के लिए भेज दिया. आज वापस हम लोग पहुंचे तो, उसे तुरंत ऑपरेशन करना था. लेकिन उन्होंने ऑपरेशन करने में लेट किया. जिस वजह से हमारे बच्चे की मौत हुई है"- रोशन कुमार, पीड़ित

देखें पूरी रिपोर्ट
"हमारे यहां उनका इलाज बीते 9 महीने से चल रहा था. लेकिन जब हमने इसे रेगुलर जांच के लिए आने के लिए कहा था तो, वो 2-3 महीने बाद जांच कराने के लिए पहुंच रहे थे. ऐसे में यह घटना घटी है. हमने अपने स्तर से सारा प्रयास किया. हमारी कोई लापरवाही नहीं है"-डॉ. संगीता मेहता

अफरा-तफरी का माहौल
घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इलाज कराने पहुंचे मरीज और परिजन भी घंटों परेशान रहे. करीब 2 घंटे तक हंगामा चलता रहा. जोगसर थाना पुलिस ने परिजन और डॉक्टरों के बीच मध्यस्थता कर मामले को शांत किया.

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details