बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों के लिए आयोजित किया गया नेत्र जांच शिविर - Eye checkup camp organized for drivers

शिविर के बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि शिविर का आयोजन शहर के सदर अस्पताल में की गई थी. जिसमें ऑटो, ई- रिक्शा और रिक्शा चालकों की आखों का मुफ्त में जांच की गई. इस दौरान 1 सौ से अधिक वाहन चालकों के आंखों की जांच कर उन्हें परामर्श और मुफ्त में दवाईयां दी गईं.

सड़क सुरक्षा सप्ताह
सड़क सुरक्षा सप्ताह

By

Published : Jan 13, 2020, 7:12 PM IST

भागलपुर: प्रदेश के सभी जिलों में 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर जिले में परिवहन विभाग कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक कर रहा है.

इसी क्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन वाहन चालकों के लिए शहर के सदर अस्पताल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें वाहन चालकों के नेत्रों की जांच कर दवाईयां दी गईं.

नेत्र जांच शिविर में आए हुए लोग

जांच के बाद दी गई दवाईयां
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर केके शर्मा ने बताया कि शिविर का आयोजन शहर के सदर अस्पताल में की गई थी. जिसमें ऑटो, ई- रिक्शा और रिक्शा चालकों की आखों का मुफ्त में जांच की गई. इस दौरान 1 सौ से अधिक वाहन चालकों के आंखों की जांच कर उन्हें परामर्श और मुफ्त में दवाईयां दी गई. वहीं, जिन चालकों के आंखों में नेत्र दोष पाया उन्हें विशेष रूप से चश्मा और ऑपरेशन करवाने की सलाह भी दी गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

यातायात के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
इस बाबत डीटीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले में 17 जनवरी तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें वाहन चालकों को यातायाक के नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें दर्जनों वाहन चालकों को जांच के बाद दवाई और चश्मा दिए गए. वहीं, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई. उन्होंने बताया कि ज्यादातर ऐसे वाहन चालक थे, जिनके आंखों में माइनर प्रॉब्लम पाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details