भागलपुर:बिहार के भागलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी के सांसद अजय मंडल (MP Ajay Mandal) पर गंभीर आरोप लगा है. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के सामने जेडीयू सांसद अजय मंडल पर एक कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer Ramashish Kumar) ने गंभीर आरोप लगाकते हुए कहा कि सांसद कमीशन की मांग करते हैं और नहीं देने पर गाली-गलौज करते हैं. गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल (Gopalpur MLA Gopal Mandal) के सामने कार्यपालक अभियंता ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की बात कही.
पढ़ें- CM नीतीश के विधायक का बड़ा आरोप- 'जेडीयू सांसद बेचते हैं दारू और अफीम'
सांसद पर इंजिनियर ने लगाए गंभीर: जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनिया कदवा में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने विधायक गोपाल मंडल पहुंचे थे. पंचायत के मुखिया पंकज जायसवाल, जिप सदस्य नंदनी सरकार, मणिकांश राय, वजीर अली आदि प्रतिनिधि मौजूद थे. विधायक व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष कार्यपालक अभियंता रामाशीष कुमार ने सांसद अजय मंडल पर गाली देने व कमीशन वसूली करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की बात कही.
'ऐसी परिस्थित में काम नहीं हो सकता': कार्यपालक अभियंता ने कहा कि उनकी सांसद से फोन पर तीन मिनट चालीस सेकेंड की बात हुई. उन्होंने एक रोड के बारे में पूछते हुए कहा कि कहां-कहां कौन टेंडर निकाले हैं. एक रोड के बारे में उन्होंने कहा कि जाने वक्त सड़क पर पानी था तो चले गये लेकिन लौटने वक्त गाड़ी चल नहीं पा रही है. जब सांसद से रोड का नाम मांगा तो भद्दी-भद्दी गालियां दी. रामशीष ने कहा कि ऐसी परिस्थित में काम नहीं हो सकता है. वह आज ही अपना त्यागपत्र सचिव के नाम से पोस्ट करेंगे.