नवगछिया(भागलपुर):बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बनने के बाद से बीजेपी आक्रामक हो गई है. बीजेपी प्रदेश भर में लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार कोनवगछिया पुलिस जिला के बीजेपी कार्यकर्ता और बीजेपी के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Ex minister Shahnawaz Hussain) ने नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. धरने के बाद बीजेपी नेताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली.
ये भी पढ़ें-BJP MLA अवधेश सिंह CM नीतीश पर बोला हमला, कहां PFI संगठन पर कार्रवाई की गई तो नीतीश कुमार को लगा बुरा
भाजपा का प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन: धरने में मुख्य रूप से बिहपुर के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र, जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, पीरपैंती विधायक, पूर्व सांसद अनिल यादव के अलावा बीजेपी का अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. धरने के दौरान पत्रकारों से बाततीत करते हुए पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 'कहीं ऐसा डील तो नहीं कि मुखोटे के तौर पर काम करेंगे. मुख्य रूप से काम उपमुख्यमंत्री करेंगे. क्योंकि उप मुख्य मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री के बराबर सभी सुविधाएं भी दी गई है. उन्होंने कहा कि राजद की सरकार आने से लोगों के मन में भय है. लोग अब आसानी से उद्योग-धंधे नहीं लगाएंगे.
पूर्व मंत्री ने नीतीश सरकार पर बोला हमला: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालटेन की पहचान ही है बंद का निशानी. उन्होंने कहा कि जब से उद्योगपतियों को पता चला है कि बिहार में राजद की फिर से सरकार आ गई है, तब से वह बिहार में उद्योग लगाने से डर रहे हैं. 2024 के चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि 2024 में वे बीजेपी को भारी मतों से जीत दर्ज करवाएंगे और दोबारा फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में बिहार से 40 में से 40 सीट नहीं दे पाए थे, लेकिन इस बार कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे. वहीं, वायरल वीडियो के संबंध में मंत्री ने कहा कि मेरे बयानों को काट कर दिखाया गया है.
"उद्योग के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा था. ये तो मुख्यमंत्री जी ने भी खुले कंठ से कहा था कि बढ़िया काम हो रहा है. तो उसमें अच्छा काम करने से मुख्यमंत्री जी कितना नाराज हो गये कि सरकार ही बदल ली, अब क्या होगा. लालटेन देखकर कितने उद्योगपति आएंगे. लालटेन निशानी है बंद करने की. लालटेन खोलने की निशानी नहीं है. देखिए हमारे बीजेपी के साथ नीतीश कुमार जी जब मुख्यमंत्री थे तब पूरे पावर के मुख्यमंत्री थे. क्या अंदर डील है पता नहीं लग रहा. लेकिन जब से ये सरकार बनी है, लोगों के मन में डर पैदा हो गया है."-शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री
ये भी पढ़ें-'मोदी 2024 में रहेंगे तब ना', CM के बयान पर बोले तारकिशोर- नीतीश देख रहे PM बनने का सपना