बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में आदर्श मतदान केंद्र की स्थापना, लोगों को मतदान के प्रति किया जा रहा जागरूक - कोविड-19 के दौरान विधानसभा चुनाव

जिले में विधानसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए हर संभर प्रयास किया जा रहा है. वहीं जिले में वोट के प्रति जागरूक करने के लिए आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. इस केंद्र को सजाकर सभी प्रकार की आवश्यक सुविधा मुहैया कराई गई हैं.

establishment of adarsh ​polling center
आदर्श मतदान केंद्र

By

Published : Oct 28, 2020, 1:27 PM IST

भागलपुर: जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाता को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में 6 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किया है. फिलहाल मतदान केंद्र पर वोटर्स की कतार लगी हुई है.

आदर्श मतदान केंद्र

आकर्षक तरीके से सजाया गया मतदान केंद्र
आदर्श मतदान केंद्र को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. रंग-बिरंगे बैलून फर्श पर कालीन लगाकर मतदाता का स्वागत किया जा रहा है. इसके साथ ही केंद्र पर पीने के पानी के साथ बैठने के लिए कुर्सी और पंडाल लगाया गया है. निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया है.

मतदाताओं की लंबी कतार
आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. भारी संख्या में लोग मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं. वहीं कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का भी पालन करवाया जा रहा है. मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था एसएसबी के हाथों में सौंपी गई है. एसएसबी के जवान मुस्तैदी से बिल्डिंग की सुरक्षा में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details